हार्ले डेविडसन और हीरो का कमाल ! बना दी इतनी जबरदस्त मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्ड से होगी कांटे की टक्कर

हार्ले डेविडसन X440 की बुकिंग चालू हो गई है। हीरो मोटोकॉर्प की डीलरशिप पर जाकर आप इस बाइक को अपना बना सकते हैं। इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्‍शन, सेल्स और सर्विस हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से ही हो रहा है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 6, 2023 9:01 AM IST

ऑटो डेस्क : अगर आप मोटरसाइकिल लवर हैं तो आपका भी सपना हार्ले डेविडसन खरीदने का जरूर होगा। हालांकि, ज्यादा महंगी होने के चलते इसे खरीदना नामुमकिन सा लगता है। लेकिन आपके लिए एक खुशखबरी है। हार्ले ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ जॉइंट तौर पर अपनी मोटरसाइकिल Harley Davidson X440 बना ली है। हीरो की डीलरशिप पर जाकर आप इसे सस्ते में बुक कर सकते हैं। इसकी कीमत रॉयल एनफील्ड के कई मॉडल्स से भी काफी कम है।

Harley Davidson X440 की बुकिंग प्राइस कितनी है

हार्ले डेविडसन X440 की बुकिंग चालू हो गई है। हीरो मोटोकॉर्प की डीलरशिप पर जाकर आप इस बाइक को अपना बना सकते हैं। सिर्फ 25,000 हजार रुपए का टोकन मनी देकर आप इस बाइक को बुक कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्‍शन, सेल्स और सर्विस हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से ही हो रहा है।

Harley-Davidson X440 कब लॉन्च होगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई में यह मोटरसाइकिल मार्केट में आ सकती है। हालांकि, लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इस बाइक की कीमत 2.75 लाख रुपए तक हो सकती है। इस मोटरसाइकिल में जबरदस्त फीचर्स और पावर मिलने की उम्मीद है।

Harley-Davidson X440 का इंजन कितना पावरफुल है

इस बाइक में ऑयल कूल्ड 440 सीसी का इंजन मिल रहा है। यह करीब 30 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। पहली बार हार्ले की किसी बाइक में सिंगल सिलेंडर का इस्तेमाल हुआ है। इसलिए माना जा रहा कि मोटरसाइकिल का माइलेज जबरदस्त हो सकता है। इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्‍स कंपनी ने दिया है। ट्रेडिशनल बेल्ट ड्राइव की जगह चेन स्पॉकेट भी कंपनी दे रही है। मतलब ये बाइक चेन ड्रिवन होगी।

Harley-Davidson X440 में कौन-कौन सी खूबिया हैं

रेट्रो कम स्पोर्ट्स थीम के साथ आ रही यह बाइक टूरर बाइक के साथ सिटी राइड के लिए भी बेस्ट है। इसमें सर्कुलर लाइट, टर्न इंडिकेटर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। मस्कुलर फ्यूल टैंक इसको काफी रोबस्ट लुक दे रहा है। फ्रंट व्हील 18 इंच और रियर व्हील 17 इंच का है। फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ऑल एलईडी लाइटिंग, गैस चार्ज ट्विन शाक एब्जार्बर भी कंपनी ने इस बाइक में दिए हैं। इसमें नेविगेशन, कॉल अलर्ट के साथ ही कई जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे।

Harley-Davidson X440 का मुकाबला किससे है

हार्ले की इस मोटरसाइकिल का मुकाबला रॉयल एनफील्ड्स केसाथ होने जा रही है। हार्ले के ब्रॉंड के साथ हीरो का यह बड़ा दांव माना जा रहा है। कम कीमत और बेहतर माइलेज कंपनी की यूएसपी बन सकती है, जो कई कंपनियों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

बाइक का माइलेज बिगाड़ देता है यह बटन, कर लें ठीक वरना... तुरंत पेट्रोल सोख लेगा इंजन

 

344KM की रेंज, कीमत 3 लाख...बेजोड़ है कबीरा मोबिलिटी की इलेक्ट्रिक बाइक

 

 

Share this article
click me!