Aprilia RS 457 India Launch : नई स्पोर्ट्स बाइक की धांसू एंट्री, जानिए क्यों खरीदनी चाहिए

प्रिलिया आरएस 457 शार्प और अट्रैक्टिव है। यह पूरी तरह फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है। इसका लुक RS 660 और RSV4 बाइक्स की तरह ही नजर आता है। स्पोर्ट्स बाइक के दीवानों के लिए यह खास हो सकती है।

ऑटो डेस्क : स्पोर्ट्स बाइक के दीवानों के लिए इटालियन स्पोर्ट्स बाइक कंपनी ने शानदार बाइक पेश कर दी है। भारत में एंट्री-लेवल बाइक Aprilia RS 457 से पर्दा उठ गया है। इस बाइक के आने के बाद स्पोर्ट्स सेगमेंट में कॉम्पटिशन बढ़ गया है। बता दें कि अप्रिलिया तीसरा इंटरनेशनल ब्रांड है। अगर आपको भी स्पोर्ट्स बाइक पसंद है तो एक बार इस बाइक पर भी नजर डाल लेनी चाहिए...

Aprilia RS 457 : अट्रैक्टिव डिजाइन

Latest Videos

अप्रिलिया आरएस 457 शार्प और अट्रैक्टिव है। यह पूरी तरह फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है। इसका लुक RS 660 और RSV4 बाइक्स की तरह ही नजर आता है। इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में टस्क-शेप एलईडी डीआरएल सेट अप और एक जोड़ी एलईडी हेडलैंप है। आधे हैंडलबार और बैकलिट कंट्रोल भी कंपनी ने दिए हैं। इसके अलावा 5 इंच की कलर टीएफटी, कॉर्नर पर सिल्वर-फिनिश एल्यूमीनियम फ्रेम लगा है, जो अक्सर बड़ी सुपरस्पोर्ट बाइक्स में ही लगी होती है। एलईडी ब्रेक लैंप, इंडिकेटर्स और एक शार्प टेल-एंड भी इस बाइक में कंपनी ने लगाए हैं।

Aprilia RS 457 : शानदार ब्रैकिंग और सस्पेंशन

अप्रिलिया आरएस 457 में फ्रंट डिस्क में प्री-लोड एडजस्टमेंट और 41 mm यूएसडी फोर्क्स दिया गया है। रियर में प्री-लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ मोनोशॉक कंपनी ने यूज किया है। इसका आगे का टायर 110/70 सेक्शन है और पीछे की तरफ 150/60 सेक्शन टायर लगा है। 17 इंच के अलॉय व्हील और डुअल-डिस्क सिस्टम के साथ फ्रंट 320 mm डिस्क और पिछले पहिये पर 220 mm डिस्क इस बाइक को और खास बना रहे हैं.

Aprilia RS 457 : इंजन और कीमत

अप्रिलिया आरएस 457 में लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर, डुअल कैमशाफ्ट इंजन के साथ मार्केट में कंपनी ने उतारा है। इसका इंजन 47hp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है। बाइक का वजह 159 किलोग्राम है। अभी बाइक की कीमत सामने नहीं आई है। बाइक की लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत का पता चलेगा। ये बाइक 'मेड-इन-इंडिया' होगी।

अप्रिलिया आरएस 457 का मुकाबला

अप्रिलिया आरएस 457 बाइक का भारतीय मार्केट में सीधा मुकाबला KTM RC 390, Kawasaki Ninja 400 और Yamaha की अपकमिंग बाइक YZF R3 से होगा। सभी बाइक की प्राइस रेंज के हिसाब से इन सभी में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें

200 cc वाली 6 सबसे स्टाइलिश और स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक्स, देखें Photos

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts