अब पेट्रोल के अलावा CNG से दौड़ेगी आपकी बाइक, जाने क्या है Bajaj का प्लान

बजाज ऑटो सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है। यह भारत की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल हो सकती है। बजाज अपने वाहन पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव करने का खुलासा किया है।

Contributor Asianet | Published : Sep 21, 2023 6:42 AM IST

ऑटो डेस्क : अब आपकी बाइक पेट्रोल के अलावा CNG से भी दौड़ेगी। बहुत जल्द देश की बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है। बजाज अपने वाहन पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव करने का खुलासा किया है। यह भारत की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल (CNG Motorcycle) हो सकती है। कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने नई पल्सर के साथ सीएनजी से चलने वाली 100cc की बाइक लॉन्च करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 'सीएनजी बाइक के आने से पेट्रोल का खर्चा कम हो सकता है। उन्होंने बताया सीएनजी वाहनों को रिफ्यूल करना काफी आसान है और इलेक्ट्रिक जैसी रेंज की चिंता भी सीएनजी बाइक में नहीं होती है।'

कब तक आएगी बजाज की सीएनजी बाइक

बजाज बहुत पहले से ही सीएनजी बाइक को लॉन्च करने का मूड बना रहा है। राजीव बजाज ने करीब 17 साल पहले 2006 में ही इस तरह की बाइक के कॉन्सेप्ट के बारें में जिक्र किया था। उन्होंने तब संकेत दिए थे कि एक ऐसी बाइक लाने वाले हैं, जो पेट्रोल के अलावा सीएनजी पर भी दौड़ सके। इस बाइक में डुअल-फ्यूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि, कम कीमतों वाली बाइक की डिमांड को देखते हुए बजाज सीएनजी बाइक लॉन्च कर सकती है।

हैवी पल्सर लाने का प्लान

बजाज पल्सर युवाओं की पहली पसंद मानी जाती है। अब कंपनी इस बाइक को सबसे बड़े इंजन के साथ मार्केट में उतार सकती है। हालांकि, अभी इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं शेयर की गई है। पहले से ही बाजार में बजाज पल्सर रेंज 250cc के सबसे बड़े इंजन के साथ मौजूद है। बजाज की सबसे बड़ी इंजन वाली बाइक डोमिनार भी 400cc इंजन के साथ उपलब्ध है। अगर बजाज इससे बड़े इंसन के साथ पल्सर लाने की प्लानिंग करती है तो उसे डोमिनार इंजन के साथ ला सकती है।

चेतक का नया अवतार

बजाज ऑटो अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक को भी और बेहतर बनाने की तैयारी कर रहा है। चेतक के नए मॉडल नए अवतार में आ सकती है। फेस्टिवल सीजन के बाद इन मॉडल्स का खुलासा हो सकता है। कंपनी इस फेस्टिवल सीजन तक 10 हजार चेतक मॉडल्स का प्रोडक्शन कर सकती है।

यह भी पढ़ें

200 cc वाली 6 सबसे स्टाइलिश और स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक्स, देखें Photos

 

 

Share this article
click me!