New Gen Royal Enfield Bullet 350 : नए अंदाज में रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 की एंट्री, धांसू है लुक

रॉयल एनफील्ड की नई बुलट 350 का लुक बेहद शानदार है। इसकी बुकिंग 1 सितंबर से ही शुरू हो गई है। यह Classic 350 से 19,000 रुपए सस्ती है। हालांकि, Hunter 350 से 24,000 रुपए महंगी है। बाइक कई खूबियों के साथ पेश की गई है।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 1, 2023 8:32 AM IST

ऑटो डेस्क : रॉयल एनफील्ड बुलेट नए अंदाज में एक बार फिर सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी। कंपनी ने आज इस बाइक को नए स्टाइल में लॉन्च कर दिया है। Royal Enfield New Bullet 350 पूरी तरह J-platform पर बेस्ड है। इसी प्लेटफॉर्म पर Classic 350, Hunter 350 और Meteor 350 भी हैं। नई बुलेट 350 पुरानी वाली बुलेट 350 को रिप्लेस कर देगी। नई बाइक Hunter 350 और Classic 350 के बीच का मॉडल है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां पुरानी बुलेट 350 से कितनी अलग है...

New Gen Royal Enfield Bullet 350 : वैरिएंट एंड प्राइस

नई बुलेट 350 तीन वैरिएंट में लॉन्च हुई है। बेस वैरिएंट की शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 1.73 लाख रुपए है। मिड लेवल वैरिएंट 1.97 लाख रुपए में आएगी। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपए कंपनी ने रखा है। पहला- मिलिटरी वेरिएंट है, जो रेड और ब्लैक कलर में आ रहा है। दूसरा स्टैंडर्ड वैरिएंट ब्लैक-मैरून कलर में और तीसरा ब्लैक-गोल्ड कलर वैरिएंट है।

New Royal Enfield Bullet 350 : इंजन और पावर

नई बुलट 350 में बिल्कुल नया रिफ्रेश्ड इंजन मिल रहा है जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। नई बुलेट 350 को नए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया या है। इसमें सिंगल चैनल ABS दिया गया है। बाइक में 135 एमएम का ग्राउंट क्लीयरेंस है।

नई रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 का डिजाइन

नई रॉयल एनफील्ड बुलेट में शानदार हैंडलबार, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल रहा है। एंट्री लेवल वैरिएंट मिलिटरी वैरिएंट में जबरदस्त ग्राफिक्स और बेहतरीन कलर ऑप्शन मिल रहा है। सिंगल चैनल ABS और पीछे ड्रम ब्रेक कंपनी दे रही है। स्टैंडर्ड मॉडल में क्रोम फिनिश के साथ इंजन और मिरर, गोल्डन कलर का 3D बैज, बैक साइड में डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल ABS सिस्टम कंपनी ने दिया है। इसके टॉप मॉडल में ब्लैक और ग्लॉसी कलर स्कीम, गोल्डन कलर में थ्री डी लोगो, बैक में डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें

200 cc वाली 6 सबसे स्टाइलिश और स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक्स, देखें Photos

 

 

Share this article
click me!