आ गई जबरदस्त लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक, 210cc का पावरफुल इंजन, कीमत सिर्फ इतनी

Published : Aug 29, 2023, 03:14 PM IST
Hero Karizma XMR 210

सार

हीरो मोटोकॉर्प की इस मोटरसाइकिल में 210cc 4V का लिक्विड कूल्ड इंजन कंपनी ने दिया है। यह इंजन 25.5Ps की पावर और 20.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

ऑटो डेस्क : हीरो मोटोकॉर्प की दमदार और धांसू मोटरसाइकिल Hero Karizma XMR 210 ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। 90 की दशक की पॉपुलर बाइक करिज्मा का यह बेहद नया अवतार है। इसकी डिजाइन पहले से काफी अलग है। 210 सीसी इंजन वाली नई करिज्मा के लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी पहुंचे। आइए जानते हैं हीरो करिज्मा XMR 210 की खूबियां और कीमत...

Hero Karizma XMR 210 : कीमत

हीरो करिज्मा XMR की एक्स शोरूम कीमत 1,82,900 रुपए है। 1,72,900 रुपए इंट्रोडक्टरी प्राइस तय की गई है। मंगलवार से ही बाइक की बुकिंग भई शुरू हो गई है। अगर आप भी इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।

Hero Karizma XMR 210 : इंजन और पावर

हीरो की इस मोटरसाइकिल में 210cc 4V का लिक्विड कूल्ड इंजन कंपनी ने दिया है। यह इंजन 25.5Ps की पावर और 20.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इस बाइक को Iconic Yellow, Matte Red और Phantom Black तीन कलर में खरीद सकते हैं।

Hero Karizma XMR 210 : फीचर्स

  • इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, एडजेस्टेबल विंडशील्ड, स्लिप एंड एसिस्ट क्लच जैसे फीचर्स कंपनी ने दिए हैं।
  • इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
  • बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस और फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फॉर्क के साथ प्रीलोडेड एडजेस्टेबल मोनोशॉक एब्सोरबर सस्पेंशन भी दिए गए हैं।
  • नई Karizma XMR का डिजाइन बेहद अग्रेसिव है।
  • इस बाइक में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ शार्प और स्लीक एलईडी हेडलैंप भी कंपनी ने दिए हैं। एलईडी टर्न इंडीकेटर और टेललैंप भी मिलते हैं।
  • यह एक स्पोर्ट्स बाइक है और इसमें एडजेस्टेबल फ्रंट विंड गार्ड दिए गए हैं।
  • इस मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक ज्यादा एयरोडायनेमिक एफिशिएंसी देता है।

इसे भी पढ़ें

आ गया ABS फीचर से लैस देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबरदस्त रेंज, इतनी है कीमत

 

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह