आ गया ABS फीचर से लैस देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबरदस्त रेंज, इतनी है कीमत

Published : Aug 24, 2023, 02:44 PM IST
TVS X Electric Scooter

सार

टीवीएस एक्स की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं। 16,275 रुपए की टोकन राशि देकर आप इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं। 15 शहरों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी की जाएगी। पहली 2,000 यूनिट्स पर फर्स्ट एडिशन का सिंबल होगा।

ऑटो डेस्क : TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आ गया है। इस स्कूटर का नाम X (TVS X Electric Scooter) रखा गया है। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपए है। इसमें 950W का पोर्टेबल चार्जर और एक 3kW स्मार्ट एक्स होम रैपिड चार्जर का ऑप्शन मिल रहा है। टीवीएस एक्स के लिए FAME सब्सिडी भी कस्टमर्स को नहीं मिलेगी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर इससे सस्ते हैं तो फिर टीवीएस के इस स्कूटर को क्यों खरीदना चाहिए। आइए इसके फीचर्स से जानते हैं...

TVS X की बुकिंग

टीवीएस एक्स की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं। 16,275 रुपए की टोकन राशि देकर आप इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं। 15 शहरों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी की जाएगी। जिसकी शुरुआत इसी साल नवंबर से होगी। टीवीएस एक्स की पहली 2,000 यूनिट्स पर फर्स्ट एडिशन का सिंबल कंपनी देगी। ये स्कूटर बाकी से अलग होगा।

TVS एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन iQube से बिल्कुल हटके है। X का डिजाइन मैक्सी स्टाइल में है। इसमें एग्रेसिव फ्रंट और फेयर्ड बॉडी देखने को मिल रहा है। फ्रंट पर लगे एप्रन के अंदर वर्टिकली हेडलाइट इसकी डिजाइन को और भी खास बना देता है। एक बड़ा साइड पैनल है, जो चारों तरफ फैला ब्लू कलर स्कूटर के इलेक्ट्रिक नेचर को दिखताा है। इसके अलावा हाईलाइट्स में स्प्लिट सीटें, एक रियर टायर हगर और 12-इंच ब्लैक आउट अलॉय व्हील स्कूटर के डिजाइन को बेहद खास बना रहा है।

टीवीएस एक्स ई-स्कूटर की खूबियां

नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई टेंसिल एल्यूमीनियम चेसिस पर बेस्ड है। ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक है। आगे की पहियों पर एबीएस फीचर जोड़ने वाला टीवीएस एक्स देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें एक बड़ा 10.25 इंच का पूर्ण-डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल कंपनी दे रही है। इसके अलावा इन-बिल्ट नेविगेशनNavPro के साथ कंसोल वेलनेस, गेमिंग, लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, क्रूज़ कंट्रोल और काफी कुछ इस स्कूटर में कंपनी ने दिया है। इसमें TVS का स्मार्ट Xhield फीचर भी मिल रहा है, जो क्रैश, ओवरस्पीडिंग, चोरी अलर्ट, जियोफेंसिंग में अलर्ट भेजने का काम करता है।

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज

टीवीएस एक्स में 3.8kWh बैटरी पैक होने की उम्मीद है। एक बार चार्ज करने पर यह 130 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटे की है। 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार स्कूटर सिर्फ 2.6 सेकंड में पकड़ सकता है। 3kWh चार्जर से बैटरी को 1 घंटे में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। रेगुलर चार्जर से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 3 घंटे 40 मिनट का समय लग सकता है।

इसे भी पढ़ें

3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की धमाकेदार एंट्री ने बढ़ गई Ola की धड़कन ! 115 KM रेंज, कीमत इतनी कम

 

 

PREV

Recommended Stories

मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?
स्वागत नहीं करोगे हमारा! भारत आ रही Royal Enfield की 4 दमदार बाइक्स