सार
एथर एनर्जी ने एक साथ तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मार्केट में उतारे हैं। इन तीनों स्कूटर्स के लॉन्च होने से मार्केट में एक बार फिर कड़ा कॉम्पटिशन देखने को मिल सकता है। कई कंपनियों के ई-स्कूटर्स से इनका मुकाबला होगा। इनमें ओला इलेक्ट्रिक प्रमुख है।
ऑटो डेस्क : भारत में 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooters) की धमाकेदार एंट्री हुई है। शुक्रवार 11 अगस्त 2023 को Ola इलेक्ट्रिक की धड़कने उस वक्त बढ़ गई होंगी, जब Ather Energy ने एक नया मॉडल मार्केट में लॉन्च कर दिया। Ather 450s के साथ कंपनी ने Ather 450x को भी अपडेट कर इसका नया वैरिएंट मार्केट में उतार दिया है। आइए जानते हैं इन मॉडल्क की कीमत, रेंज और इनमें क्या-क्या खूबियां हैं...
Ather 450s की खूबियां
एथर के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9kWh की बैटरी कंपनी दे रही है। दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 115 किलोमीटर तक चला सकते हैं। सिर्फ 3.9 सेकंड में ही ये स्कूटर 0 से 40 की स्पीड पकड़ लेता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90kmph की है। एथर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डीपव्यू डिस्प्ले, फॉलसेफ, नया स्विचगियर और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे कई जबरदस्त फीचर्स कंपनी ने दिए हैं। कस्टमर्स एथर ग्रिड फास्ट चार्जर से इस स्कूटर को चार्ज कर सकते हैं।
Ather 450s की कीमत
एथर 450 एस दो वैरिएंट में मार्केट में आया है। पहलाकोर और दूसरा प्रो वैरिएंट कंपनी ने लॉन्च किया है। कोर वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 29 हजार 999 रुपए है। जकबि प्रो वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपए है।
Ather 450x के फीचर्स और दाम
एथर का तीसरा स्कूटर Ather 450x भी मार्केट में आ गया है। इसमें बिल्कुल नए वैरिएंट छोटी बैटरी दी गई है, जो 2.9 kWh क्षमता वाली है। इस मॉडल में भी दो वैरिएंट आ रहे हैं। कोर वैरिएंट के एक्स-शोरूम के शुरुआती दाम 1,37,999 रुपए है। यह 1,52,999 रुपए तक जाती है। इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत है कि सिर्फ 3.3 सेकंड्स में ही 0 से 40 की स्पीड पकड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें
अब एक रुपया जमा किए बिना ही घर ले आएं नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कैसे?