Ducati Panigale V4 R : 70 लाख की सुपरबाइक की 7 खूबियां, सॉलिड है पावर-परफॉर्मेंस !
डुकाटी ने सुपरस्पोर्टी सुपरबाइक भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है। यह बाइक कई खूबियों के साथ आ रही है। यह मोटरसाइकिल जितनी महंगी है, उतनी ही इसकी खूबियां जबरदस्त हैं। इस बाइक की कीमत करीब 70 लाख रुपए है।
ऑटो डेस्क : डुकाटी ने अपनी सुपरबाइक Ducati Panigale V4 R भारतीय मार्केट में उतार दी है। इस बाइक का लुक हर किसी को दीवाना बना रहा है। इस सुपरबाइक की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 69.99 लाख रुपए है। यह बाइक की शुरुआती कीमत है। नई V4 R सबसे पावरफुल रोड-लीगल मोटरसाइकिल है, जिसे किसी भी देश में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं 70 लाख की इस बाइक की 7 यूनिक खूबियां...
Ducati Panigale V4 R सुपरबाइक को पावर देने के लिए इसमें बिल्कुल नया 998 सीसी डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल आर इंजन कंपनी ने लगाया है।
6वें गियर में 16,500 आरपीएम की मैक्सिमम इंजन स्पीड तक पहुंच सकती है। पॉवरट्रेन 15,500 आरपीएम पर 218 एचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है। ये 240.5 एचपी तक पहुंच सकती है।
2023 Panigale V4 R सुपरबाइक के रेसिंग अस्थेटिक को खूबसूरत बनाने के लिए इसमें रियर मडगार्ड, फ्रेम गार्ड, स्विंग आर्म के लिए सेफ्टी, स्प्रोकेट और इंजन क्रैंककेस कवर जैसे कार्बन फाइबर कंपोनेंट्स को कनेक्ट किया गया है।
इस सुपरस्पोर्ट बाइक में पावर मोड की एक सीरीज भी मिल रही है, जो इंजन को इलेक्ट्रॉनिक फिल्टर के बिना ही टॉर्क कर्व्स के साथ पूरी क्षमता पर पहुंचने की पावर देता है।
इस बाइक में पावर मोड हाई और मीडियम के साथ लो रखा गया है। इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं। इस मोड पर बाइक का अधिकतम पावर आउटपुट 160 एचपी तक बना रहता है। इससे स्मूथ थ्रॉटल रिएक्शन भी मिलता है।
2023 Panigale V4 R में एक नया ट्रैक ईवो डिस्प्ले दिया गया है, जो गियर शिफ्ट इंडिकेशन के लिए SBK बाइक्स की तरह ही एलईडी का इस्तेमाल करता है।
Ducati Panigale V4 R में फ्रंट फेयरिंग पर '1' नंबर के साथ यूनिक मोटोजीपी इंस्पायर्ड रेड और व्हाइट लिवर्टी भी इस सुपरबाइक में मिल रही है।