रॉयल इनफील्ड की तैयारी पूरी ! नए अवतार में आ रही पुरानी बाइक, इतनी बदल गई डिजाइन

अभी रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350cc इंजन के साथ आती है लेकिन नए अवतार में इसका इंजन 650cc का हो जाएगा। इस बाइक की टेस्टिंग चल रही है, जो फाइनल फेज में है। जल्द ही यह मार्केट में आ सकती है।

 

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 23, 2023 1:06 PM IST

ऑटो डेस्क : रॉयल एनफील्ड की दीवानगी यूथ में खूब देखने को मिलती है। रेट्रो बाइक्स बनाने वाली Royal Enfield अपनी एक मोटरसाइकिल को और भी ज्यादा पावरफुल बनाने पर काम कर रही है। यह बेहद पॉपुलर मॉडल रॉयल एनफील्ड क्लासिक (Royal Enfield Classic) है। अभी यह बाइक 350cc इंजन के साथ आती है लेकिन नए अवतार में इसका इंजन 650cc का हो जाएगा। इस बाइक की टेस्टिंग चल रही है, जो फाइनल फेज में है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक का नया अवतार

Latest Videos

इस बाइक की जो तस्वीरें लीक हुई हैं, वह पूरी तरह कैमोफ्लॉज से ढकी हुई हैं। इसे देखकर पता चलता है कि इस मोटरसाइकिल के फ्रंट लुक से लेकर साइड प्रोफाइल तक और वायर-स्पोक व्हील्स में काफी बदलाव किया गया है। सिबलिंग का अपडेटेड या बड़े एडवांस वर्जन के साथ यह बाइक आ सकती है। क्लासिक 650 में एलईडी हेडलाइट सेटअप मिलता है। 648cc ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा हुआ है, जो अधिकतम 47 bhp और 52 Nm पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यही इसे क्लासिक 350 अलग बना रहा है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650cc में क्या खास

लीक हुई इमेज से पता चलता है कि, अपकमिंग क्लासिक 650 में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन मिलेगा, यह बिल्कुल क्लासिक 350 जैसा ही होगा। इसके पीछे ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर्स भी लगाए जाएंगे। वायर-स्पोक व्हील्स भी आ सकती है। इन्हें दोनों तरफ डिस्क ब्रेक से कनेक्ट किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि बाइक स्टैंडर्ड तौर पर स्लिपर क्लच में आ सकती है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650cc कब तक आएगी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 2025 की शुरुआत में कंपनी क्लासिक 650 को मार्केट में उतार सकती है। हालांकि, इसकी ज्यादा जानकारी जल्दी ही सामने आने की उम्मीद है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 3.30 लाख से 3.50 तक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

हीरो की नई बाइक बेहद दमदार ! पावरफुल इंजन, स्पोर्टी लुक, फीचर्स की भरमार

 

5 सबसे तेज E-Bikes : पलक झपकते ही करती हैं हवा से बात, रेंज और टॉप स्पीड दमदार

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन