नई पैशन में गियर बॉक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पुराना 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिल रही है। इसकी टक्कर होंडा शाइन 100, टीवीएस रेडियन और बजाज प्लेटिना जैसी बाइक्स से होगा।
ऑटो डेस्क : आपकी फेवरेट बाइक तीन साल बाद लौटकर वापस आ गई है। हीरो मोटोकॉर्प की सबसे किफायती और ताबड़तोड़ माइलेज वाली बाइक में से एक एक बार फिर मार्केट पर कब्जा जमाने के तैयार है। कई दशक तक भारतीय मोटरसाइकिल बाजार पर कंपनी की Splendor स्पलेंडर का कब्जा रहा है। अब कंपनी ने गुपचुप तरीके से नई मोटरसाइकिल उतार दी है। 100 सीसी सेगमेंट में आई यह बाइक कई बाइक्स का खेल बिगाड़ सकती है। हीरो के ही सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्पलेंडर को ही इससे सबसे ज्यादा चुनौती मिल सकती है।
तीन साल पहले बंद हो गई थी पैशन प्लस
बात दें कि 2020 में हीरो मोटोकॉर्प ने पैशन प्लस पर ब्रेक लगा दिया था। बीएस 6 नियमों के चलते कंपनी ने यह फैसला लिया था। हालांकि, तीन साल बाद एक बार फिर नए अवतार में इसे लॉन्च कर दी है। नई और दमदार फीचर्स के साथ Passion Plus की वापसी कई बाइक्स की टेंशन बढ़ा दी है। पहले से ज्यादा इस बाइक को माइलेज एफिशिएंट कंपनी ने बनाया है। इस बाइक में नए ग्राफिक्स कंपनी ने दिए हैं और डिजाइन में कई तरह के बदलाव हुए हैं।
हीरो पैशन प्लस का नया अवतार
पैशन प्लस को कंपनी ने 75,131 रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। हालांकि, इसकी बनावट में ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहा है। नए ग्राफिक्स के साथ तीन नए कलर भी मिल रहे हैं। पैशन प्लस को स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे कलर में उपलब्ध है।
हीरो पैशन प्लस के फीचर्स
अब इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क के साथ रियर डुअल स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिल रहे हैं, ये पूरी तरह ट्रेडिशनल हैं। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में ड्रम ब्रेक पहले की तरह की मिल रहा है।
हीरो पैशन प्लस इंजन
इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन कंपनी ने दिया है, जो 7.9 बीएचपी का पावर जनरेट करती है। नई पैशन में गियर बॉक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पुराना 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिल रही है। इस बाइक का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा है। इसकी टक्कर होंडा शाइन 100, टीवीएस रेडियन और बजाज प्लेटिना जैसी बाइक्स से होगा।
इसे भी पढ़ें
जबरदस्त राइडिंग मोड्स और USB चार्जिंग...नए अवतार में आ रही Hero Xtreme 160R
हार्ले डेविडसन और हीरो का कमाल ! बना दी इतनी जबरदस्त मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्ड से होगी कांटे की टक्कर