होंडा का दिवाली ऑफर : नई बाइक-स्कूटर खरीदने पर पाएं कैशबैक और ढेरों फायदे

Published : Oct 30, 2023, 08:08 PM IST
Honda  HNess

सार

होंडा ने हाल ही में भारत में OBD-2 कंप्लेंट CB300R लॉन्च किया है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपए है। भारत में इस बाइक का मुकाबला डोमिनार 400, टीवीएस अपाचे, आरटीआर 310, केटीएम 390 ड्यूक और BMW G310R जैसी बाइक से है।

बिजनेस डेस्क : दिवाली पर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) आपके लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। इस फेस्टिवल सीजन को लेकर कंपनी ने अपनी बाइक और स्कूटर्स पर ढेरों ऑफर्स का ऐलान किया है। हालांकि, ये ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए ही है। ये ऑफर्स जितने आकर्षक हैं, उतने ही किफायती भी हैं। कंपनी अपनी कई मोटरसाइकिल और स्कूटर पर तगड़ा डिस्काउंट (Honda Diwali Offers 2023) ऑफर कर रही है। यहां जानिए होंडा बाइक और स्कूटर कितना सस्ता खरीदने का मौका है...

5,000 रुपए का कैशबैक

होंडा की कोई बाइक या स्कूटर (Honda Bikes and Scooters) खरीदने पर कंपनी 5,000 रुपए का कैशबैक दे रही है। इसके अलावा अगर आप लोन पर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा भी कंपनी दे रही है। इसमें 100% फाइनेंस की सुविधा भी मिल रही है। अगर आप लोन पर बाइक या स्कूटर खरीदते हैं तो 6.99% का न्यूनतम ब्याज दर पर मिलेगा। फाइनेंसिंग के लंबे प्रॉसेस को खत्म करने के लिए कंपनी ने हाइपोशिकेशन प्रॉसेस को भी हटा दिया है। नई शाइन 100 पर '100 पे 100' ऑफर लॉन्च कर दिया है। ऐसे में नई बाइक खरीदने पर इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

OBD-2 कंप्लेंट CB300R लॉन्च

बता दें कि होंडा ने हाल ही में भारत में OBD-2 कंप्लेंट CB300R लॉन्च किया है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत (CB300R Price in India) 2.40 लाख रुपए है। ये पुराने मॉडल से 37,000 रुपए सस्ती है। भारत में इस बाइक का मुकाबला डोमिनार 400, टीवीएस अपाचे, आरटीआर 310, केटीएम 390 ड्यूक और BMW G310R जैसी बाइक से है। इस बाइक का लुक और डिजाइन बेहद खास है। यूथ की पसंद को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक को मार्केट में उतारा है।

इसे भी पढ़ें

70 KMPL की माइलेज, दाम बेहद कम, इस दिवाली घर ले आएं 5 स्टाइलिश मोटरसाइकिल

 

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह