
ऑटो डेस्क : अगर आप इस दिवाली इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो एक नई बाइक लॉन्च हो गई है। इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी RV400 इलेक्ट्रिक बाइक का क्रिकेट स्पेशल एडिशन मार्केट में उतार दिया है। नई रिवोल्ट RV400 इंडिया ब्लू-क्रिकेट स्पेशल एडिशन क्रिकेट लवर्स के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है। भारत में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023) को देखते हुए इस इलेक्ट्रिक बाइक को क्रिकेट टीम की जर्सी के रंग से मैच करते 'इंडिया ब्लू' शेड पेंट स्कीम में का गजब का लुक दिया है। आइए जानते हैं इस नई इलेक्ट्रिक बाइक की खूबियां...
रिवोल्ट RV400 स्पेशल एडिशन में फीचर्स
रिवोल्ट RV400 स्पेशल एडिशन का डिजाइन बेहद खास और अट्रैक्टिव है। इसे लाइटवेट सिंगल कार्डल फ्रेम पर कंपनी ने डिजाइन किया है। जिसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और एक पिलर ग्रैब रेल मिल रही है. इसके अलावा बाइक को ओवल शेप की LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED टेललाइट्स, DRLs, टर्न सिंगल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी दिया गया है।
रिवोल्ट RV400 स्पेशल एडिशन का रेंज
रिवोल्ट RV400 क्रिकेट एडिशन के पावरट्रेन की बात करें को इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में 3kWh बैटरी पैक का यूज किया गया है, जो 170Nm का टार्क जनरेट करती है। इस बैटरी को पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया गया है। एक बार फुल चार्ज में यह बाइक 150 किलोमीटर तक की रेंज देती है। स्पेशल एडिशन वाली इस बाइक की कीमत की बात करें तो 1.55 लाख रुपए है। फेस्टिव सीजन में लिमिटेज सीमित के लिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है।
इसे भी पढ़ें
Aprilia RS 457 India Launch : नई स्पोर्ट्स बाइक की धांसू एंट्री, जानिए क्यों खरीदनी चाहिए
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi