
ऑटो डेस्क : ओला S1 प्रो से मुकाबला करने भारत में 201KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गया है। भारतीय स्टार्टअप प्योर ईवी (PURE EV) ने गुरुवार को नई ईप्लूटो 7G मैक्स लॉन्च कर दिया है। मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को एंटी-थेफ्ट प्रोविजन और स्मार्ट लॉक जैसे कई एडवांस्ड फीचर से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 201 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। इस स्कूटर में हिल स्टार्ट असिस्ट, डाउनहिल असिस्ट, कोस्टिंग रीजेन, रिवर्स मोड और स्मार्ट AI जैसे फीचर्स कंपनी ने दिए हैं।
ePluto 7G Max : कीमत
प्योर ईवी को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत कंपी ने 114,999 रुपए रखी है। स्टेट लेवल सब्सिडी और RTO फीस के आधार पर ऑन-रोड कीमत हर राज्य में अलग-अलग होगी। कंपनी का कहना है कि, विंटेज इंस्पायर्ड इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग देश में कहीं भी कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी इसी फेस्टिव सीजन से शुरू हो जाएगी।
ePluto 7G Max : बैटरी और कलर ऑप्शन
प्योर ईवी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 60,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी ऑफर कर रही है। इस स्कूटर को पावर देने 3.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। बैटरी 3.21 bhp की पीक पावर देने में सक्षम है। इसमें AIS-156 प्रमाणित बैटरी पैक AI से लैस स्मार्ट बैटरी कंपनी ने दी है। राइडिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने इसमें 3 राइडिंग मोड भी दिए गए हैं। इस स्कूटर को आप चार कलर मैट ब्लैक, रूबी रेड, एक्टिव ग्रे और पियर्ल व्हाइट में खरीद सकते हैं.
ePluto 7G Max : डिजाइन
ePluto 7G Max का डिजाइन पुराने स्कूटर की तरह ही है। इसमें LED लाइट्स, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आ रही है। जो स्मार्ट रीजेनरेटिव तकनीक से लैस की गई है। इस स्कूटर में रिवर्स मोड असिस्ट मिलता है। इसमें पार्किंग असिस्ट भी कंपनी ने दिया है, जो राइडिंग की सुविधा देता है।
इसे भी पढ़ें
इस नवरात्रि घर लाना है नया स्कूटर, जानें 10 सबसे बेस्ट कौन?
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi