दिवाली से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट, जानें कितना मिल रहा डिस्काउंट

दशहरा-दिवाली पर अगर आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अभी शानदार मौका है। कई बड़ी कंपनियां अपने ई-स्कूटर्स पर भारी और आकर्षक छूट ऑफर कर रही हैं।

ऑटो डेस्क : त्योहारी सीजन चल रहा है। दशहरा-दिवाली के मौके पर लोग नई गाड़ियां खरीदने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) घर लाने की सोच रहे हैं तो आपके पास अभी शानदार मौका है। कई बड़ी कंपनियां अपने ई-स्कूटर्स पर भारी और आकर्षक छूट ऑफर (Electric Scooters Discount) कर रही हैं। आइए जानते हैं किन स्कूटर्स पर कितना ऑफर चल रहा है।

ओला फेस्टिवल धमाका

Latest Videos

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Ola Electric Scooters) को खरीदने का शुभ समय चल रहा है। इस दौरान कंपनी हर ई-स्कूटर पर 24,500 रुपए तक की छूट दे रही है। ओला S1X, S1 एयर और S1 प्रो पर हैवी डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर के तहत नए ओला एस1 प्रो 2nd Gen पर 7,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। इतना ही नहीं 5 साल की बैटरी वारंटी भी कंपनी दे रही है। S1 एयर पर वारंटी बढ़ाने पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट भी है। ओला इलेक्ट्रिक 10,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी अपने कस्टमर्स को दे रही है। पार्टनर क्रेडिट कार्ड के साथ फ्लेक्सिबल EMI का ऑफर भी मिल रहा है। ओला इलेक्ट्रिक 7,500 रुपए के बेनिफिट्स के साथ जीरो डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 5.99 फीसदी की ब्याज दर जैसे बेस्ट बेनिफिट्स भी दे रही है। इतना ही नहीं एक रेफरल सिस्टम में रेफरी को ओला ई-स्कूटर खरीदने के बाद 1,000 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा। रेफर करने वाले को फ्री ओला केयर प्लस के साथ 2,000 रुपए तक का कैशबैक कंपनी देगी।

एथर एनर्जी का फेस्टिवल डिस्काउंट

एथर एनर्जी (Ather Energy) भी सभी रेंज पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 450, 450x 2.9kWh और 450x 3.7kWh हैं। एथर 450 पर 5,000 रुपए का फ्लैट फेस्टिव बेनिफिट्स मिल रहा है। इसके साथ ही 1,500 रुपए का कॉर्पोरेट ऑफर और कस्टमर्स को पुराने स्कूटर पर 40,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस कंपनी दे रही है। सभी बेनिफिट्स को मिला दें तो एथर 450s आपको 86,050 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मिल रहा है। वहीं, मिड रेंज 450X 2.9 kWh 1,500 रुपए के कॉरपोरेट डील और 40,000 रुपए तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ कस्टमर्स खरीद सकते हैं। सभी छूटों के बाद 450X का दाम 101,050 रुपए है। वहीं, टॉप 450X 3.7 kWh पर भी 450X 2.9 kWh की तरह ही बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 110,249 रुपए है।

iVoomi पर डिस्काउंट

iVoomi का ई-स्कूटर भी अच्छे ऑफर में उपलब्ध है। JETX और S1 क्रमशः 91,999 रुपए और 81,999 रुपए पर मिल रहा है। JETX और एस1 की ओरिजिनल कीमत क्रमशः 99,999 रुपए और 84,999 रुपए में उपलब्ध है। 10,000 रुपए का एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिल रहा है। इसमें असिस्ट उपकरण, हेलमेट मौजूद है। इसके साथ ही आईवूमी आरटीओ शुल्क भी कवर हो रही है।

 

इसे भी पढ़ें

ePluto 7G Max : आ गया 201 KM रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December