नए साल से पहले इस इलेक्ट्रिक बाइक पर जबरदस्त छूट, 31 दिसंबर तक कर लें बुक

Published : Dec 30, 2023, 04:59 PM IST
Tork Kratos R

सार

भारतीय मार्केट में Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला Revolt RV400, Oben Rorr और Hop Oxo जैसी मोटरसाइकिल से होती है। अगर इसे सस्ते में खरीदना है तो जल्दी से बुकिंग कर लें।

ऑटो डेस्क : नए साल से पहले नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की प्लान करने वालों के लिए शानदार मौका आया है। टॉर्क मोटर्स की Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक पर जबरदस्त छूट मिल रही है। 22 हजार रुपए के बंपर डिस्काउंट पर इस बाइक को खरीद सकते हैं। इस छूट का फायदा उठाने के लिए बाइक की बुकिंग 31 दिसंबर तक करनी होगी। भारतीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला Revolt RV400, Oben Rorr और Hop Oxo जैसी मोटरसाइकिल से होती है। आइए जानते हैं बाइक पर मिलने वाले ऑफर और कीमत के बारें में...

Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक पर डिस्काउंट

टॉर्क मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के अनुसार, Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने वाले कस्टमर्स को 22 हजार रुपए की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही बाइक पर तीन साल या 40,000 किलोमीटर तक की व्हीकल वारंटी भी दी जा रही है। टॉर्क मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2,09,999 रुपए है। हालांकि, अलग-अलग राज्यों में सब्सिडी के अनुसार, बाइक की कीमत अलग-अलग हो सकती है।

Tork Kratos R की रेंज और टॉप स्पीड

टॉर्क मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 180 किलोमीटर तक जा सकती है। इको मोड पर बाइक के 120 किलोमीटर तक के रेंज का दावा है। जबकि सिटी मोड पर 100 किलोमीटर और स्पोर्ट्स मोड पर 70 किलोमीटर तक रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 105 kmph है। बाइक की रिवर्स स्पीड 5kmph है।

Tork Kratos R की चार्जिंग स्पीड कितनी है

इस इलेक्ट्रिक बाइक को घर पर फुल चार्ज करने के लिए 6 से 7 घंटे का समय लगेगा। वहीं, 4 घंटे में बाइक 20 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। हालांकि, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी सिर्फ 1 घंटे में 20 से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है।

ये भी पढ़ें

Bajaj की पांच बवाल बाइक: कीमत एक लाख से भी कम, धांसू है माइलज और स्टाइल

 

2024 में भारत में दस्तक देंगी 6 पावरफुल SUVs, जानें लॉन्च डेट और खूबियां

 

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह