Babar Azam : 24 लाख की सुपरबाइक से रफ्तार भरते हैं बाबर आजम, इतनी है खास

क्रिकेट के मैदान में तेजी से बल्लेबाजी करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को बाइक की रफ्तार भी पसंद है। उनके पास करीब 24 लाख की सुपर बाइक है। कई बार उन्हें इस बाइक से रफ्तार भरते हुए भी देखा गया है।

ऑटो डेस्क : क्रिकेट वर्ल्ड कप में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कैप्टन बाबर आजम (Babar Azam) ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट की कप्तानी उन्होंने छोड़ दी है। बाबर आजम की कप्तानी में ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वनडे में नंबर वन रैंकिग तक पहुंची थी लेकिन वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में टीम अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई, जिसके बाद आजम ने इस्तीफा दे दिया। क्रिकेट के मैदान में रफ्तार से बल्लेबाजी करने वाले बाबर आजम को बाइक की रफ्तार भी पसंद है। उनके पास करीब 24 लाख की सुपर बाइक है। कई बार उन्हें इस बाइक से रफ्तार भरते हुए भी देखा गया है। जानिए बाबर आजम की इस बाइक का नाम क्या है और इसकी कीमत कितनी है...

बाबर आजम के पास कौन सी सुपरबाइक

Latest Videos

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के पास BMW S1000 RR सुपर बाइक है। भारत में इस बाइक की कीमत 20.25 लाख से लेकर 24.45 लाख तक है। कुछ दिन पहले ही एक वीडियो भी आया था, जिसमें बाबर आजम इस बाइक को लेकर फर्राटा भरते हुए नजर आ रहे थे।

बाबर आजम के सुपर बाइक की ताकत

इस सुपर बाइक में बेहद पावरफुल 999cc का इंजन मिलता है। ये बाइक अपने पुराने मॉडल से 2bhp तक ज्यादा पावर देती है। ये इन-लाइन 4 सिलेंडर इंजन 13,750 rpm पर 210 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। 11,000 rpm पर 113 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। BMW S 1000 RR के 2023 मॉडल का इंजन 14,600 rpm तक टार्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

बाबर आजम की सुपरबाइक की खासियत

BMW S1000 RR में रेव काउंटर डिस्प्ले कंपनी देती है। इसके साथ ही USB चार्जिंग सॉकेट और ABS Pro भी इस बाइक में आती है। इस बाइक का सिस्टम स्टार्ट होने से पहले ही राइडर को रियर स्लाइड आउट कर सकता है। बाइक को लाइट वेट और ज्यादा स्पोर्टी लुक बीएमडब्ल्यू ने दिया है।

इसे भी पढ़ें

बेहद अट्रैक्टिव, स्टाइलिश है शुभमन गिल की बाइक, जानें माइलेज और ऑन रोड प्राइस

 

Virat-Anushka : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, जानें किसका फोन कितना महंगा?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना