बेहद अट्रैक्टिव, स्टाइलिश है शुभमन गिल की बाइक, जानें माइलेज और ऑन रोड प्राइस

Published : Nov 16, 2023, 02:42 PM ISTUpdated : Nov 16, 2023, 02:43 PM IST
Shubman Gill TVS Ronin

सार

क्रिकेट वर्ल्ड कप में शुभमन गिल का शानदार फॉर्म चल रहा है। यूथ उन्हें फॉलो कर रहा है। ऐसे में देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी TVS मोटर ने हाल ही में उन्हें TVS Ronin के प्रमोशन के लिए चुना है। रेट्रो और मॉडर्न स्टाइल वाली इस बाइक का लुक बेहद अलग है।

ऑटो डेस्क : क्रिकेट वर्ल्ड कप में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बरस रहा है। पहले मैच से लेकर सेमीफाइनल तक शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को इंप्रेस किया है। शुभमन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और यही कारण है कि उन्हें अब यूथ काफी पसंद करने लगा है। इसी को देखते हुए देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी TVS मोटर ने हाल ही में स्टार क्रिकेटर को TVS Ronin के प्रमोशन के लिए चुना है। रेट्रो और मॉडर्न स्टाइल वाली इस बाइक का लुक बेहद अलग है। टीवीएस रोनिन का इस वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) से भी खास कनेक्शन है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...

TVS Ronin और क्रिकेट वर्ल्ड कप

टीवीएस डीलरशिप पर रोनिन की टेस्ट राइड और क्रिकेट क्विज पार्टिसिपेट करने वालों को कंपनी बेहद शानदार एक्सपीरिएंस का मौका दे रही है। रोनिन के साथ अपने एक्सपीरियंस को TVS मोटर कंपनी को टैग कर ऑनलाइन शेयर करने पर टीवीएस रोनिन का वर्ल्ड कप एडिशन जीतने का बेहद खास मौका मिल सकता है।

TVS Ronin की ऑन रोड प्राइस

टीवीएस की जिस बाइक रोनिन का प्रमोशन क्रिकेटर शुभमन गिल कर रहे हैं वह यूथ को खूब पसंद आ रही है। इसका अट्रैक्टिव लुक इसे युवाओं का खास बना रहा है। इसे बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है। इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.49 लाख रुपए है। इसकी माइलेज करीब 40.77 kmpl बताया जाता है।

TVS Ronin की खूबियां

  • टीवीएस रोनिन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइलेंट स्टार्टर और ग्लाइड थ्रो टेक्नोलॉजी जैसी खूबियों से लैस है।
  • रोनिन रेन और अर्बन ABS मोड के साथ आ रही है।
  • इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टेड SmartXonnect एप्लिकेशन सपोर्ट मिलता है।
  • टीवीएस रोनिन में T-शेप पायलट हेडलैंप, ब्लॉक ट्रेड टायर, असीमैट्रिक स्पीडोमीटर, 9 इंच स्पोक अलॉय व्हील, एक्जॉस्ट और मफलर डिजाइन मिल रही है।
  • टीवीएस रोनिन फुल LED लाइटिंग के साथ आ रही है।
  • टीवीएस रोनिन में 225cc ऑइल कूल, सिंगल सिलेंडर की पावर और 6 स्पीड गियरबॉक्स कंपनी ने दिया है।

ये भी पढ़ें

कौन सा फोन चलाते हैं शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, बेहद खास दोनों की पसंद

 

Virat-Anushka : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, जानें किसका फोन कितना महंगा?

 

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह