110 KM रेंज, चार घंटे में फुल चार्ज, जानें कितनी जबरदस्त Kinetic E-Luna

Published : Feb 08, 2024, 10:05 AM IST
Kinetic e luna

सार

इलेक्ट्रिक लूना मोपेड की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 500 रुपए में कर सकते हैं। जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी। काइनेटिक ग्रीन डीलरशिप, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी ये उपलब्ध होगी।

ऑटो डेस्क : लूना मोपेड के इलेक्ट्रिक अवतार की भारतीय मार्केट में एंट्री हो चुकी है। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ग्रीन ने लंबा इंतजार खत्म करते हुए बुधवार को अपनी मोपेड को लॉन्च (Kinetic E-Luna launched In India) कर दी है। इसे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। लूना मोपेड की एक्स-शोरूम कीमत 70,000 रुपए रखी गई है। आइए जानते हैं इसकी क्या खूबियां हैं...

लूना मोपेड कब से खरीद सकेंगे

अगर आप इलेक्ट्रिक अवतार में लूना मोपेड खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 500 रुपए देकर बुकिंग कर सकते हैं। जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी। काइनेटिक ग्रीन डीलरशिप, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी ये उपलब्ध होगी। कंपनी के फाउंडर और सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने बताया कि इलेक्ट्रिक लूना मोपेड को लेकर अब तक 40 हजार से ज्यादा कस्टमर्स ने इंट्रेस्ट दिखाया है।

इलेक्ट्रिक लूना मोपेड की रेंज

इलेक्ट्रिक लूना डुअल-ट्यूबलर स्टील चेसिस पर बेस्ड है। इसकी पेलोड क्षमता 150 किलोग्राम और पॉवर 2.0 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से पूरी तरह लैस है। सिंगर चार्ज में 110 किमी रेंज का दावा किया गया है। ई-लूना में स्वैपेबल बैटरी और फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मिल रहा है। इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है। कंपनी ने बताया कि ई-लूना मोपेड को बाद में 1.7 kWh और बड़े 3.0 kWh बैटरी पैक में भी लाने का प्लान है।

ई-लूना मोपेड की खूबियां

लूना मोपेड के इलेक्ट्रिक वर्जन में रियल-टाइम डीटीई या डिस्टेंस टू एम्प्टी रेंज इंडिकेटर प्लस कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, 16 इंच व्हील, यूएसबी, चार्जिंग पोर्ट, तीन राइडिंग मोड, एक डिटैचेबल रियर सीट और साइड स्टैंड सेंसर कंपनी दे रही है। पांच कलर ऑप्शन मलबेरी रेड, ओसियन ब्लू, पर्ल येलो, स्पार्कलिंग ग्रीन और नाइट स्टार ब्लैक में यह उपलब्ध है। इसे चार घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। इसका वजन सिर्फ 96 किग्रा है।

इसे भी पढ़ें

115 KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ इतना सस्ता, जानें कीमत और खूबियां

 

नई बाइक लेने का है प्लान, करें थोड़ा इंतजार, आ रही 5 धांसू मोटर साइकिल

 

 

PREV

Recommended Stories

Daytona 660 पर बंपर डिस्काउंट, कंपनी ने ग्राहकों को दिया बड़ा सरप्राइज!
मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?