Royal Enfield Bobber : 350cc इंजन के साथ आ रही रॉयल एनफील्ड बॉबर, लुक, माइलेज, फीचर सब झक्कास

रॉयल एनफील्ड की काफी पॉपुलर J प्लेटफॉर्म की कई मोटरसाइकिल आज मार्केट में धाक जमाए बैठी हैं। इनमें Classic 350, Hunter 350 और मीटर 350 जैसी बाइक्स का गजब का जलवा है। हर यूथ को ये बाइक्स पसंद आती हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 28, 2023 5:47 AM IST

ऑटो डेस्क : हर युवा के दिल में बसने वाली रॉयल एनफील्ड अपनी एक खास बाइक को नए अवतार में ला रही है। कंपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का बॉबर (Royal Enfield Bobber 350) वर्जन लेकर आ रही है। भारतीय मार्केट में Royal Enfield Bobber की लॉन्चिंग बहुत ही जल्द होने वाली है। इसमें दमदार इंजन 350cc का देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं यह बाइक और कितनी खास होगी...

रॉयल एनफील्ड बॉबर क्या बदला है

अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बॉबर में व्हाइटवॉल टायर कंपनी दे सकती है। इस टायर के साथ आने वाली यह देश की पहली बाइक होगी। नॉर्मली पुरानी बाइक्स में ही ये टायर देखने को मिलते हैं। वेस्ट साइट में तो इस तरह के टायर आमतौर पर मिल जाते हैं।

रॉयल एनफील्ड बॉबर की खूबियां

रॉयल एनफील्ड अपनी इस बाइक में Ape-styled हैंडलबार दे सकती है। हालांकि, इनकी साइज अलग-अलग होती है, इसलिए राइडर के लिए बेस्ट साबित होने वाले हैंडलबार ही कंपनी यूज करती है। अपकमिंग बाइक की सबसे खास बात ये है कि यह सिंगल सीट में आ सकती है। हालांकि, आप एक्स्ट्रा एक्सेसरी में पिलियन सीट लगवा सकते हैं।

रॉयल एनफील्ड बॉबर की कीमत

रॉयल एनफील्ड 350 बॉबर की कीमत करीब दो लाख रुपए तक हो सकती है। कुल मिलाकर इसके दाम क्लासिक 350 के समान ही होंगे। इस साल के अंत तक यह बाइक मार्केट में आ सकती है। अभी कंपनी Himalayan 450 के लॉन्चिंग पर फोकस कर रही है। सितंबर में ये बाइक आ रही है।

रॉयल एनफील्ड बाबर 350 का मुकाबला

Royal Enfield Bobber 350 का मुकाबला भारतीय मार्केट में जावा 42 बॉबर और जावा पेराक से सीधी तौर पर होगा। इन बाइक्स की कीमत भी 2 लाखरुपए के आसपास ही है। इस बाइक का लुक बता रहा है कि इसमें काफी कुछ और भी खास हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

Ducati Panigale V4 R : 70 लाख की सुपरबाइक की 7 खूबियां, सॉलिड है पावर-परफॉर्मेंस !

 

हीरो की नई बाइक बेहद दमदार ! पावरफुल इंजन, स्पोर्टी लुक, फीचर्स की भरमार

 

 

Share this article
click me!