
ऑटो डेस्क : जुगाड़ शब्द दिमाग में आते ही अपना देश सबसे आगे आ जाता है। यहां ऐसे-ऐसे देसी जुगाड़ देखने को मिल जाते हैं, जो दिमाग को हिलाकर रख देते हैं। देसी जुगाड़ के मामले में हमारा कोई मुकाबला ही नहीं है। ऐसा ही एक जुगाड़ ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक करामाती बंदे ने स्प्लेंडर बाइक में दो एक्स्ट्रा पहिए लगा दिए हैं। अब तक आपने डबल डेकर बस देखी होगी, लेकिन यह डबल डेकर बाइक आपको हैरान कर देगा। इस वीडियो को देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
गजब का देसी जुगाड़
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर @splendor.modifications अकाउंट को 13 जून को पोस्ट शेयर की गई। इस वीडियो में एक लड़का चार पहिए वाली स्प्लेंडर बाइक दौड़ाते हुए नजर आ रहा है। उस बाइक के पीछे-पीछे उसके दोस्त भी चल रहे हैं, ताकि अगर बैलेंस बिगड़े तो वे अपने दोस्त को गिरने से बचा लें. बाइक में नीचे दो पहिए लगने से इस मोटरसाइकिल की हाइट काफी ज्यादा हो गई है। इसलिए इसे डबल डेकर बाइक भी लोग कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के रिएक्शन और सवाल देखने को मिल रहे हैं।
चार पहिए वाली बाइक चलती कैसे है
सोशल मीडिया पर इस बंदे के करामाती जुगाड़ की खूब तारीफ हो रही है। हर कोई उसके दिमाग की दाद दे रहा है। अगर आप भी देखना चाहते हैं कि चार पहिए वाली यह बाइक कैसे चलती है तो यह वीडियो देख लीजिए…
बंदे के जुगाड़ की तारीफ
इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। कुछ यूजर ने कहा 'चलो कम से कम बारिश में कीचड़ और गंदे होने की टेंशन तो खत्म हो गई।' वहीं, एक यूजर ने सवाल पूछा है कि 'भाई इस बाइक पर चढे़ंगे और उतरेंगे कैसे?' इस तरह के ढेरों रिएक्शन सोशल मीडिया पर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
टाइटैनिक ने फिर डूबो दी 5 जिंदगियां...समुद्र में 12500 फीट नीचे खड़ी थी मौत, डरावना था मंजर !
OMG ! इंसानों की तरह हुआ किंग कोबरा का ऑपरेशन
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi