Ultraviolette F77
अल्ट्रावायलेट एफ 77 काफी पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक है। इसकी कीमत 3.80 लाख रुपए से 5.50 लाख रुपए तक है। इसमें 10.3 किलोवॉट की बैटरी लगी है, जो फुल चार्ज में 307KM तक जा सकती है। इसकी टॉप स्पीड 152 kmph की है। 7.8 सेकेंड में ही यह 0-100 kmph की स्पीड से भाग सकती है।