मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई अपडेटेड यामाहा MT-15 V2.0 स्पोर्टी नेकेड बाइक नए नॉर्म्स को फॉलो कर सकती है। जो भारत में 1 अप्रैल, 2023 से सरकार लागू करने जा रही है। लॉन्च होते ही यह देश की पहली सबसे अपडेटेड क्राइटेरिया को फुल फील करने वाली पहली बाइक बन जाएगी।