ऑटो डेस्क : एडवेंचर बाइक का शौक है तो KTM की सबसे धांसू बाइक जल्द ही आने वाली है। 2023 KTM 390 Adventure की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बाइक अतिरिक्त स्पोक व्हील्स के साथ आ रही है। दमदार इंजन, शानदार लुक और जबरदस्त माइलेज वाली इस बाइक की Photos..
2023 KTM 390 Adventure में कंपनी ने हल्के काले रंग के एनोडाइज्ड एल्युमिनियम स्पोक व्हील्स के साथ ही 19 इंच की यूनिट भी सामने की तरफ दे रही है। इससे पहिए का लुक कमाल का लग रहा है। इस बाइक के पहिए इसे ऑफ-रोड चलाने में भी सक्षम बना रहे हैं।
25
बाइक कॉन्टिनेंटल TKC70 ड्यूल यूज वाले टायर पर चलती है। बता दें कि अब तक स्पोक व्हील्स एक्सेसरीज कैटलॉग के पार्ट के तौर पर आते थे लेकिन अब अलॉय व्हील्स मॉडल के साथ डिफरेंट वैरिएंट में बेचे जाएंगे।
35
इस बाइक में क्विक शिफ्ट, राइड बाय वायर, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑफ-रोड मोड और भी बहुत कुछ राइडर एड्स भी कंपनी ने दिए हैं। ग्लोबल वैरिएंट में इस बाइक को एक फ्रंट सस्पेंशन भी मिलता है। फिलहाल भारत के मॉडल में अभी तक यह नहीं मिलता है।
45
कॉस्मेटिक तौर पर नए ग्राफिक्स को छोड़ दें तो ऑफ-रोडिंग मोटरसाइकिल में किसी तरह का बदलाव नहीं है। 2023 केटीएम 390 एडवेंचर में 44 बीएचपी और 37 एनएम पीक टॉर्क और 373 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।
55
उम्मीद है कि इस बाइक का माइलेज शानदार होगा। कुछ ही हफ्तों में भारतीय मार्केट में बाइक लॉन्च हो जाएगी। नए मॉडल की कीमत यानी केटीएम 390 एडवेंचर की वर्तमान एक्स-शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपए है।