सार
1985 के दौर में RX100 के आगे पीछे कोई टक्कर देने वाला नहीं था लेकिन 1996 में सख्त उत्सर्जन मानदंडों के चलते बाइक का प्रोडक्शन बंद करना पड़ा। आज भी कुछ लोगों के पास यह बाइक उपलब्ध है और वे इसे मॉडिफाई कराकर चलाते हैं।
ऑटो डेस्क : Yamaha RX100 बाइक आपको याद तो होगी ही न? कभी यह बाइक हर दिल की धड़कन हुआ करती थी। इसका क्रेज युवाओं में गजब का देखने को मिलता था। लेकिन फिर अचानक इस बाइक को बंद कर दिया गया था। अब एक बार फिर यह नए अवतार में आने जा रही है। जापान की बाइक बनाने वाली कंपनी यामाहा (Yamaha) अपने 4 दशक पुराने मॉडल को नए कलेवर (Yamaha RX 100 New 2023 Model) में लाने वाली है। बता दें कि 1985 में पहली बार Yamaha RX100 मार्केट में उतरी थ और हर युवा की पहली पसंद थी।
कब और क्यों बंद हो गई थी Yamaha RX100
Yamaha RX100 कभी भारत की सबसे पॉपुलर बाइक हुआ करती थी। इसकी दमदार स्पीड, शानदार पिकअप और रेट्रो डिजाइन हर किसी को एक बार में ही पसंद आ जाता था। बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक्टर इसे लेकर चलते थे। 1996 में सख्त उत्सर्जन मानदंडों के चलते बाइक का प्रोडक्शन बंद करना पड़ा। आज भी कई लोग इसे मॉडिफाई कराकर इस्तेमाल करते हैं।
बाइक का नया अवतार कैसा होगा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई यामाहा RX100 एक बड़े और पावरफुल फ्यूल-इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उपलब्ध होगी। इस बाइक को छोटे इंजन के साथ भी लाया जा सकता है। यामाहा इस बाइक को एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), इलेक्ट्रिक स्टार्ट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई नए फीचर्स से लैस कर सकती है। नई यामाहा बाइक को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इसमें एक नया सस्पेंशन सिस्टम भी देखने को मिल सकता है। बाइक में वायर-स्पोक व्हील्स, टेलिस्कोपिक फोर्क्स से बना फ्रंट सस्पेंशन और डुअल शॉक एब्जॉर्बर से बना रियर सस्पेंशन भी कंपनी देगी। कहा तो यह भी जा रहा है कि इसमें आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिल सकता है।
1 लाख से ज्यादा होगी कीमत
यामाहा की तरफ से अभी तकर इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि बाइक कब तक भारतीय मार्केट में उपलब्ध होगी। लेकिन कहा जा रहा है कि इसी साल के आखिरी या 2024 की शुरुआत में भारत में यह बाइक लॉन्च की जा सकती है। इसकी कीमत 1.25 लाख रुपए से 1.5 लाख रुपए तक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
देखते रह जाएंगे इन Bikes का लुक, एक झलक ही बना देगा दीवाना, देखें Photos
माइलेज में बेजोड़ हैं ये Bikes...एक लीटर पेट्रोल में दूर तक भागती हैं, खूबियां दिल जीत लेंगी