ऑटो एक्सपो 2023 में लाइगर नाम की कंपनी ने एक सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखाया था। इसके बाद अब iGowise इस तरह का स्कूटर ला रही है। इसके लॉन्च होते ही यह भारत की पहली सेल बैलेंसिंग स्कूटर हो जाएगी। इसमें ट्रिपल डिस्क एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है, जो तेज रफ्तार के बावजूद इसे संतुलित ब्रेकिंग जैसी सुविधा देता है और किसी भी इमरजेंसी में स्कूटर को फिसलने से बचाता है।