सार
फरवरी के महीने में एक नहीं तीन-तीन इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय मार्केट में आ सकती हैं। ये बाइक्स एडवांस फीचर्स से लैस होंगी और इनमें कई तरह की खूबियां होंगी। इन मोटरसाइकिलों का रेंज, लुक सब दमदार है।
ऑटो डेस्क : बाइक खरीदने की तैयारी में हैं तो कुछ दिन का इंतजार और कर लीजिए..इसी महीने फरवरी में एक से बढ़कर एक धांसू मोटरसाइकिलें लॉन्च होने जा रही हैं। ये बाइक्स देखने में जितनी स्टाइलिश हैं, इनके फीचर्स, स्पेशिफिकेशंस और दूसरी खूबियां उतनी ही धांसू हैं। चलिए जानते हैं इस फरवरी में कौन-कौन सी बाइक आपके लिए भारतीय मार्केट में आ रही हैं..
Triumph Street Triple
फरवरी में Triumph Street Triple अपनी दमदार बाइक्स लेकर आ रही है। कंपनी ने पिछले साल ही स्ट्रीट ट्रिपल रेंज को अपडेट किया था। देशभर में डीलरशिप पर 50,000 रुपए की बुकिंग भी शुरू हो गई थी। इसमें तीन वैरिएंट R, RS और Moto2 आ रहा है। मोटो 2 देश में लिमिटेड संख्या में ही आएगी। R और RS अपग्रेडेड सस्पेंशन, ब्रेक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ ही डिजाइन में थोड़े से बदलाव के साथ आ रही है। ये बाइक्स कितने में आएंगी, इसका ऐलान कंपनी लॉन्चिंग के वक्त करेगी।
Matter Electric bike
बाइक की दमदार कंपनी मैटर ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक अनवील कर दी है। इसी महीने इसकी लॉन्चिंग भी हो सकती है। मैटर इलेक्ट्रिक बाइक देश की पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जो लिक्विड-कूल्ड मोटर और लिक्विड-कूल्ड बैटरी से चलती है। यह बाइक 10.5 kWh मिड-माउंटेड मोटर व्हील पर 520 Nm तक का टार्क जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक क्लच के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। इसमें 5 kWh की बैटरी लगा है, जो एक बार चार्ज करने में 125 किमी से 150 किमी की रेंज देती है।
Pure EcoDryft
हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी Etryst 350 के बाद अब Pure EcoDryft दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक लाने जा रही है। यह बाइक इसी महीने लॉन्च हो सकती है। EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक 3 kWh लिथियम बैटरी से चलेगी। एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 85-130 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं। बाइक 75 किमी/घंटा की स्पीड देती है। Pure ने EcoDryft को कई तरह के एडवांस फीचर्स से लैस किया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में स्मार्ट लॉक और एंटी-थेफ्ट जैसे फीचर्स हैं।
इसे भी पढ़ें
नए अवतार में आ रही है यमाहा की यह पावरफुल बाइक, कभी हर दिल की होती थी 'धड़कन'