ओकिनावा कंपनी 2015 में लॉन्च हुई थी। आज देशभर में इसके 542 टच पॉइंट हैं। ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक और कई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माताओं को ओकिनावा कड़ी टक्कर देती है। PraisePro, Okhi-90 और iPraise+ कंपनी के पॉपुलर मॉडल हैं।
ऑटो डेस्क : आज वैलेंटाइन डे का सेलिब्रेशन चल रहा है। इसी सेलिब्रेशन को और शानदार बना रही हैं कुछ स्कूटर की कंपनियां। कुछ खास इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जबरदस्त वैलेंटाइन डे ऑफर (Valentine's Day Offers) चल रहा है। तो देर किस बात की, आप भी अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड को उनकी पसंद की इलेक्ट्रिक स्कूटी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें पेट्रोल की झंझट भी नहीं रहेगी और आपका वैलेंटाइन डे भी स्पेशल बन जाएगा। आइए जानते हैं किन स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है...
बंपर छूट पर घर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa) इस वैलेंटाइन डे पर अपने कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडलों पर स्पेशल ऑफर दे रही हैं। 12,500 रुपे तक की जबरदस्त छूट पर आप इन स्कूटर्स को खरीद सकते हैं। ऑफर 15 फरवरी तक ही वैलिड रहेगा। यह स्पेशल वैलेंटाइन डे डिस्काउंट ऑफर iPraise+, PraisePro और Ridge+ जैसे हाई-स्पीड मॉडल और R30 और लाइट जैसे लो-स्पीड ऑफर पर हैं।
ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस
बता दें कि ओकिनावा स्कूटर की प्राइस 61,998 रुपए से शुरू होती है। कंपनी कुल 8 स्कूटर बेचती है, जिसमें क्रूजर भी एक है। Okinawa Okhi 90 कंपनी का सबसे महंगा स्कूटर है। इस स्कूटर की कीमत 1.86 लाख रुपए है। इसके अलावा PraisePro, iPraise+, R30, Okhi 90, डुअल 100, रिज और लाइट जैसे स्कूटर्स काफी पॉपुलर हैं। कंपनी के देश के 291 शहरों में 403 डीलर्स हैं।
ओकिनाव की सबसे महंगी स्कूटर की रेंज
Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो यह कंपनी का सबसे महंगा स्कूटर है। इसकी रेंज 160 किमी की है और टॉप स्पीड 55-60 किमी प्रति घंटे की। स्पोर्ट मोड में यह 85-90 किमी प्रति घंटे तक पहुंचती है। सिर्फ 10 सेकंड में ही यह 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
इसे भी पढ़ें
एडवांस फीचर्स से लैस है ओला का S1 स्कूटर, नया लुक कर रहा इंप्रेस, प्राइस सिर्फ 85,000 रुपए