Bajaj Auto ने Hero Motocorp को दी पटखनी, बिक्री में हासिल किया नंबर 1 का खिताब

Published : Dec 03, 2021, 10:56 AM ISTUpdated : Dec 03, 2021, 11:09 AM IST
Bajaj Auto ने Hero Motocorp को दी पटखनी,  बिक्री में हासिल किया नंबर 1 का खिताब

सार

Bajaj Auto देश की सबसे ज्यादा बाइक सेल करने वाली कंपनी बन गई है। बजाज ने बीते नवंबर महीने में निर्यात की गई  मोटरसाइकिलों को मिलाकर 3.38 लाख बाइक्स की सेल की है। बजाज ने बाइक बिक्री में देश की नंबर हीरो मोटरकॉर्प को पीछे छोड़ दिया है। 

ऑटो डेस्क, Bajaj becomes number 1 : नवंबर महीने में ऑटो सेक्टर में बड़ा उलटफेर हुआ है। कई नाम कंपनियों की सेल में जबरदस्त कमी आई है तो कई स्टार्ट कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण ओला s1 है, जिसने इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन में कदम रखते ही नया मुकाम हासिल किया है। वहीं  बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भी बड़ी उपलब्धि हासलि की है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक Bajaj Auto देश की सबसे ज्यादा बाइक सेल करने वाली कंपनी बन गई है। बजाज ने बीते नवंबर महीने में निर्यात की गई  मोटरसाइकिलों को मिलाकर 3.38 लाख बाइक्स की सेल की है। बजाज ने बाइक बिक्री में देश की नंबर हीरो मोटरकॉर्प को पीछे छोड़ दिया है। 

बजाज और हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में बड़ा अंतर

पिछले महीने (नवंबर 2021) में बजाज ने इंडियन मार्केट में 1,44,442 बाइक बेची हैं। वहीं कंपनी ने 1,93,520 यूनिट्स का एक्सपोर्ट भी किया है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में 3,29,185 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है। हीरो मोटरकॉर्प की बाइक बिक्री में एक साल में बड़ी गिरावट आई है। हीरो ने  नवंबर 2020 में  5,41,437 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। इस हिसाब से बाइक्स  212, 252 बाइक्स की सेल घटी है।

हीरो मोटोकॉर्प वाहनों की घटी सेल्स
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने नवंबर 2021 की सेल रिपोर्ट जारी की है। हीरो ने नवंबर 2021 में कुल 3,49,393 two wheelers की बिक्री की। वहीं, नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल 5,91,091 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। इस लिहाज से  नवंबर 2020 के मुकाबले इस साल नवंबर महीने में कंपनी की बिक्री में 40.89 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा इस साल के अक्तूबर महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री घटी थी। बता दें कि कंपनी ने अक्तूबर 2021 में कुल कुल 5,47,970 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी।

ये भी पढ़ें-
Traffic rules तोड़ने के खिलाफ तकरीबन 8 करोड़ वाहन चालकों पर कार्रवाई, Accident की संख्या में आई
इस बेहद खूबसूरत Island पर बिताएं 7 दिन और 6 रातें, खर्च मात्र 20,740 रुपए
बस 36 हजार रुपये में खरीद सकते हैं Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर! किराए पर ले सकते हैं बैटरी
Electric Cycle का बढ़ रहा क्रेज, 100 किमी का Mileage और 25 किमी प्रति घंटे की Top speed देती है ये साइकिल

PREV

Recommended Stories

Daytona 660 पर बंपर डिस्काउंट, कंपनी ने ग्राहकों को दिया बड़ा सरप्राइज!
मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?