Bajaj Auto ने Hero Motocorp को दी पटखनी, बिक्री में हासिल किया नंबर 1 का खिताब

Bajaj Auto देश की सबसे ज्यादा बाइक सेल करने वाली कंपनी बन गई है। बजाज ने बीते नवंबर महीने में निर्यात की गई  मोटरसाइकिलों को मिलाकर 3.38 लाख बाइक्स की सेल की है। बजाज ने बाइक बिक्री में देश की नंबर हीरो मोटरकॉर्प को पीछे छोड़ दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2021 5:26 AM IST / Updated: Dec 03 2021, 11:09 AM IST

ऑटो डेस्क, Bajaj becomes number 1 : नवंबर महीने में ऑटो सेक्टर में बड़ा उलटफेर हुआ है। कई नाम कंपनियों की सेल में जबरदस्त कमी आई है तो कई स्टार्ट कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण ओला s1 है, जिसने इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन में कदम रखते ही नया मुकाम हासिल किया है। वहीं  बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भी बड़ी उपलब्धि हासलि की है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक Bajaj Auto देश की सबसे ज्यादा बाइक सेल करने वाली कंपनी बन गई है। बजाज ने बीते नवंबर महीने में निर्यात की गई  मोटरसाइकिलों को मिलाकर 3.38 लाख बाइक्स की सेल की है। बजाज ने बाइक बिक्री में देश की नंबर हीरो मोटरकॉर्प को पीछे छोड़ दिया है। 

बजाज और हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में बड़ा अंतर

Latest Videos

पिछले महीने (नवंबर 2021) में बजाज ने इंडियन मार्केट में 1,44,442 बाइक बेची हैं। वहीं कंपनी ने 1,93,520 यूनिट्स का एक्सपोर्ट भी किया है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में 3,29,185 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है। हीरो मोटरकॉर्प की बाइक बिक्री में एक साल में बड़ी गिरावट आई है। हीरो ने  नवंबर 2020 में  5,41,437 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। इस हिसाब से बाइक्स  212, 252 बाइक्स की सेल घटी है।

हीरो मोटोकॉर्प वाहनों की घटी सेल्स
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने नवंबर 2021 की सेल रिपोर्ट जारी की है। हीरो ने नवंबर 2021 में कुल 3,49,393 two wheelers की बिक्री की। वहीं, नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल 5,91,091 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। इस लिहाज से  नवंबर 2020 के मुकाबले इस साल नवंबर महीने में कंपनी की बिक्री में 40.89 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा इस साल के अक्तूबर महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री घटी थी। बता दें कि कंपनी ने अक्तूबर 2021 में कुल कुल 5,47,970 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी।

ये भी पढ़ें-
Traffic rules तोड़ने के खिलाफ तकरीबन 8 करोड़ वाहन चालकों पर कार्रवाई, Accident की संख्या में आई
इस बेहद खूबसूरत Island पर बिताएं 7 दिन और 6 रातें, खर्च मात्र 20,740 रुपए
बस 36 हजार रुपये में खरीद सकते हैं Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर! किराए पर ले सकते हैं बैटरी
Electric Cycle का बढ़ रहा क्रेज, 100 किमी का Mileage और 25 किमी प्रति घंटे की Top speed देती है ये साइकिल

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।