Bajaj Auto की लिए थोड़ी खुशी थोड़ा गम, Commercial vehicles की बिक्री में बड़ा इजाफा, यहां रह गई कसर

Bajaj Auto ने commercial vehicles  की सेल में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। बीते माह बजाज के ऑटो और दूसरे व्यवसायिक वाहनों में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं पैंसेजर वाहन की सेल में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। 

ऑटो डेस्क, Big drop in sales of Bajaj Auto :  बजाज ऑटो के लिए नवंबर 2021 थोड़ी खुशी थोड़ा गम वाला रहा है।  बीते महीने बजाज ऑटो की पैंसेजर वाहन की सेल में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कंपनी के कमर्शियल वाहनों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। बजाज की कुल बिक्री पिछले फाइनेंसियल ईयर की तुलना में 422240 यूनिट से घटकर 379276 यूनिट रह गई है। कोरोना संकट से उबरने के बाद देश में मारूति सुजुकी, टाटा, हीरो, महिंद्रा (Maruti Suzuki, Tata, Hero, Mahindra) समेत अधिकतर विदेशी कंपनियों ने जमकर बिक्री की है। वहीं दिवाली सीजन होने के बावजूद बजाज ऑटो बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई है। 

कमर्शियल वाहनों की सेल में जबरदस्त बढ़ोतरी
बजाज ऑटो ने कमर्शियल वाहनों की सेल में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। बीते माह बजाज के ऑटो और दूसरे व्यवसायिक वाहनों में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले साल इसी महीने में बजाज ने 37,247 यूनिट्स की सेल की थी, इस साल ये आंकड़ा बढ़कर  40,803 यूनिट्स हो गया है। बजाज के पैसेंजर व्हीकल की सेल में गिरावट आई है, लेकिन उसने व्यवसायिक वाहनों की बिक्री बढ़ाकर ये अंतर पाट दिया है। 

Latest Videos

 घरेलू सेल में 20 प्रतिशत की कमी
बजाज ऑटो ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसकी बीते महीने घरेलू सेल में 20 प्रतिशत की कमी आई है। कंपनी के बयान के मुताबिक बीते साल नवंबर में 1,98,933 यूनिट सेल की गई थी, जो इस साल घटकर 158755  रह गई हैं। बीते महीने नवंबर में बजाज के एक्सपोर्ट में मामूली कमी देखी गई है। बजाज के निर्यात में बीते माह 1 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई है। नवंबर माह में बजाज ने 2,20,521 यूनिट निर्यात की हैं, वहीं पिछले साल इसी महीने में 2,23,307 यूनिट्स की सेल की थी।  

ये भी पढ़ें-
Bajaj ला रहा नया Electric Scooter, Ola S1 सहित नामी कंपनियों के ईवी को देगा कड़ी टक्कर
Maruti Suzuki की कारों के इंजन से आ रहा अजीब साउंड, ग्राहकों ने बताया Unusual vibrations, सर्विस
आप भी तलाश कर रहे हैं सस्ता Electric Scooter, स्पेसिफिकेशन, फीचर, कीमत सहित देखें ये 5 बेस्ट
दुनिया की सबसे बड़ी Car manufacturing company के उत्पादन में बड़ी गिरावट, Omicron variants ने
Honda cruiser bike का बदल गया रंग-रूप, देखें इसके बेमिसाल फीचर्स और दमदार इंजन की खूबियां
Volkswagen Tiguan Facelift SUV ब्रांड इंडिया 2.0 के तौर पर की जाएगी लॉन्च, भारत के इस शहर में लगाई

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December