Bajaj Auto लगा रही नई इलेक्ट्रिक व्हीकल फैक्ट्री, 300 करोड़ का निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

Published : Dec 29, 2021, 05:31 PM ISTUpdated : Dec 29, 2021, 05:36 PM IST
Bajaj Auto लगा रही नई इलेक्ट्रिक व्हीकल फैक्ट्री, 300 करोड़ का निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

सार

कंपनी के बयान के मुतबिक ईवी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया जा रहा है। इसमें सालाना 5,00,000 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) का प्रोडक्शन किया जा सकेगा। प्रत्यक्ष रुप से 800 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं हजारों लोग इससे लाभान्वित होंगे। 

ऑटो डेस्क। भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपनाया जा रहा है। वहीं कंपनियां भी ग्राहकों की डिमांड के मुताबिक नई प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने में जुटी हुईं हैं। इसी क्रम में बजाज ऑटो लिमिटेड पुणे के अकुर्दी में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्रोडक्शन के लिए प्लांट बना रही है। कंपनी के बयान के मुतबिक ईवी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया जा रहा है। इसमें सालाना 5,00,000 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) का प्रोडक्शन किया जा सकेगा। प्रत्यक्ष रुप से 800 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं हजारों लोग इससे लाभान्वित होंगे। 

आधुनिक संसाधन जुटायेगी कंपनी

 कंपनी इस यूनिट में बनाए गए वाहन का एक्सपोर्ट भी करेगी। नई यूनिट में लॉजिस्टिक्स और मटेरियल हैंडलिंग, फैब्रिकेशन और पेंटिंग, असेंबली और क्वालिटी एश्योरेंस सहित हर एक्टविटी  के लिए आधुनिक रोबोटिक और ऑटोमेटेड मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम लगाए जाएंगे।  कंपनी इस यूनिट मे बैटरी के डेवलपमेंट का काम भी शुरु कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने इस संबंध  कोई खुलासा नहीं किया है। 

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
इलेक्ट्रिक व्हीकल की इस प्रोडक्शन में तकरीबन 800 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं फैक्ट्री शुरु होने से हजारों लोगों इससे लाभ उठा पाएंगे। कंपनी का कहना है कि इस प्लांट को अगले साल 2022 में शुरु कर दिया जाएगा। बजाज की ये फैक्ट्री वही है जहां किसी जमाने में चेतक स्कूटर का निर्माण होता था। इस प्लांट के शुरु हो जाने से स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।

 राजीव बजाज ने बताया ईवी को भविष्य की जरूरत 
बजाज ऑटो के मैनेजिंग डॉयरेक्टर राजीव बजाज (Managing Director Rajiv Bajaj) ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे सभी R&D Drive Train Resources अब भविष्य के लिए EV Solution बनाने पर केंद्रित हैं। शहरों में उपलब्धता (Sustainable Urban Mobility) के लिए इलेक्ट्रिक वाहन को तेजी से आगे बढ़ाने का समय आ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अकुर्दी फैसिलिटी में निवेश हाई-टेक आरएंडडी दक्षताओं, High Efficiency Engineering Capabilities, विश्व स्तरीय आपूर्ति श्रृंखला तालमेल और Virtue circle of global distribution network को पूरा करेगा, जो कंपनी को भारत और विदेशों में इलेक्ट्रिक बाजार की अग्रणी स्थिति में आगे बढ़ाना चाहिए।

ये भी पढ़ें-
जान ही नहीं त्वचा और सर्दियों से सेफ रखता है Helmet, ये हैं सबसे सुरक्षित सुरक्षा कवच
Round up 2021 : BMW iX, Audi e-tron, Tata Tigor जैसी इलेक्ट्रिक कारें हुईं लॉन्च, देखें फीचर्स और
Rolls-Royce ला रहा पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre EV, लग्जरी इतनी की हटेंगी नहीं निगाहें, देखें कब
Ratan Tata की लव स्टोरी, चीन के साथ युद्ध की वजह से हारे मोहब्बत की जंग, Birthday पर देखें असफल प्रेम
Hyundai और Kia कारों के इंजन में लग रही अचानक आग, NHTSA ने दिए 30 लाख गाड़ियों के जांच के आदेश

PREV

Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

KTM 390 Adventure Offer: कस्टमर को कंपनी दे रही जबरदस्त न्यू ईयर सरप्राइज
Royal Enfield की इन पॉपुलर बुलेट्स की कीमतों में इजाफा, ये है वजह