सार
Helmet पहनने से जहां आपके सिर की तो सुरक्षा होती ही है, ये आंखें, कान और त्वचा को भी प्रोटेक्ट करता है। युवतियों के लिए तो ये बेहद फायदेमंद है। इसे लगाने से उनकी त्वचा हमेशा जवां बनी रह सकती है। हेलमेट केवल चालान ही नहीं आपकी जान भी बचाता है। इसकी क्वालिटी से समझौता जान की बाजी लगाने के बराबर है।
ऑटो डेस्क । भारत में कार से ज्यादा बाइक का क्रेज है। युवा महंगी और स्पोर्टी बाइक (bikes) के दीवाने हैं। वहीं राइडिंग करते समय गंभीर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर 3.5 मिनट में एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती है। इसका बड़ा कारण वाहन चलाते समय हेलमेट (Helmet) की गैरमौजूदगी होना होता है। वहीं अधिकतर लोग खानापूर्ति के लिए कोई भी सस्ता सा या बिना रेटिंग वाला हेलमेट खरीद लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि हेलमेट सबसे अहम सेफ्टी गार्ड होता है। हेलमेट खरीदते समय कंपनी, उसकी क्वालिटी देखना बहुत जरुरी है।
Helmet पहनने से जहां आपके सिर की तो सुरक्षा होती ही है, ये आंखें, कान और त्वचा को भी प्रोटेक्ट करता है। युवतियों के लिए तो ये बेहद फायदेमंद है। इसे लगाने से उनकी त्वचा हमेशा जवां बनी रह सकती है। हेलमेट केवल चालान ही नहीं आपकी जान भी बचाता है। इसकी क्वालिटी से समझौता जान की बाजी लगाने के बराबर है।
हेलमेट खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
- जब भी आप कोई हेलमेट खरीदे, तो उसपर ISI मार्क जरूर चेक करें।
- हेलमेट लेते समय उसका साइज सबसे ज्यादा जरूरी होता है। हेलमेट आपके सिर के साइज के ठीक है या नहीं, कहीं ढीला या ज्यादा टाइट तो नहीं है, इसका भी ध्यान रखना चाहिए।
- ओपन फेस हेलमेट स्टाइलिश तो होता है लेकिन पूरी सेफ्टी नहीं देता। इसलिए आप हमेशा फुल फेस हेलमेट ही खरीदे। देखें देश के सबसे सुरक्षित हेलमेट...
Steelbird Helmet
हेलमेट कंपनी में स्टीलबर्ड (Steelbird Helmet) एक मजबूत और विश्वसनीय ब्रांड माना जाता है। इसके हेलमेट बेहतरीन प्रोटेक्शन देते हैं। इसके क्लासिक गोल्फ बॉल के आकार के बाइक हेलमेट काफी ट्रेंस में है। इसके चार हेलमेट सबसे ज्यादा बिकते हैं, जिसमें स्टीलबर्ड, स्टीलबर्ड एयर, एरेस और इग्नाइटे शामिल है। यह कंपनी हॉफ फेस, फुल फेस और मॉडलर डिजाइन के हेलमेट बनाती हैं। युवाओं को ध्यान में रखते हुए इसको काफी स्टाइलिश लुक दिया गया है। इसकी कीमत 1000 से लेकर 4000 रुपये तक की होती है।
Studds Helmet
स्टड्स (Studds Helmet) भारत में सबसे पुराने मोटरसाइकिल हेलमेट निर्माताओं में से एक है। यह कंपनी 35 से ज्यादा देशों में अपने हेलमेट बेचती है। उनके पास प्रीमियम एसएमके हेलमेट्स की खासी रेंज है जिसमें हाफ फेस, फुल फेस और डिजाइन ज्यादातर बेचे जाते है। इनमें सबसे ज्यादा फेमस शिफ्टर है जो 2000 रुपये की कीमत में आता है। इस ब्रांड के हेलमेट 850 रुपये से शुरू होकर ढाई हजार रुपये तक के बीच आते हैं।
fasttrack
लीडिंग स्पोर्ट्स एसेसरी ब्रांड फास्टट्रैक (fasttrack) भी हेलमेट बनाने का काम करती है। कंपनी फुल फेस और ओपन फेस हेलमेट दोनों प्रकार के हेलमेट बनाती है। इनके प्रोडक्ट्स में ऑप्टिकल ग्रेट पॉलीकार्बोनेट का इस्तेमाल किया जाता है। इन हेलमेट की कीमत 2500 से 4000 रुपये तक होती है।
wrangler
फेमस कपड़ों का ब्रांड है रैंगलर (wrangler) जींस बनाने वाली एक अमेरिकी कंपनी है, जो कपड़े के साथ-साथ बेहतरीन गुणवत्ता वाले हेलमेट भी बनाती है। अगर आप अच्छी सेफ्टी और क्वालिटी वाले हेलमेट खरीदना चाहते हैं तो रैंगलर ट्राई कर सकते हैं। इस हेलमेट की कीमत भी 1500 रुपये से शुरू हो जाती है।
Vega Helmet
कर्नाटक की कंपनी वेगा (Vega Helmet) 1982 से देश में हेलमेट बनाने का काम कर रही है। यह सबसे ज्यादा बिकने वाले हेलमेटों में से एक है जिसकी कीमत 1000 से 3000 रुपये के बीच होती है। इसमें ओपन फेस एटम, हाफ फेस हेलमेट, फुल फेस और फ्लिप अप हेलमेट आते हैं। कंपनी हेलमेट के साथ ही मोटोक्रॉस, गॉगल्स, साइड बॉक्स और स्कार्फ जैसे सामान भी बेचती हैं।
आंखों की सेहत के लिए भी मुफीद
टू व्हीलर चलाते समय यदि आपने हेलमेट लगाया हुआ है, तो यह आपकी आंखों की सेहत के लिए भी ठीक है। हेलमेट तेज हवा, धूल-मिट्टी, कीटाणु, वायु प्रदूषण से तो बचाता ही है। आपको तरोताजा भी रखता है। धूलआदि नहीं जाने से आंखों में होने वाले संक्रमण को कम किया जा सकता है। हेलमेट का शीशा बंद रखेंगे तो आप गंतव्य पर पहुंचने पर खुद को फ्रेश महसूस करेंगे।
ध्यान केंद्रित करने में करता है मदद
हेलमेट पहनने कानों में पड़ने वाला तेज शोर भी धीमा हो जाता है, इससे कानों को भी सुकून मिलता है। हेलमेट पहने होने से इसमें तेज शोर के अलावा धूल मिट्टी नहीं जाती है। इससे आप बहरेपन का होने से बच सकते हैं। हेलमेट पहनने से आपकी राइड सुरक्षित होती है। इससे फ्रंट रोड के आगे कहीं ध्यान विचलित नहीं होता है। हेलमेट पहना हुआ व्यक्ति अपने आसपास की चीजों पर ध्यान नहीं देता है। वह केवल ड्राइविंग पर ही फोकस करता है। गर्मी के मौसम में वाहन चलाते हेलमेट तेज धूप से आपको बचाता है। युवतियों के लिए तो हेलमेट बहुत जरुरी है। ये चेहरे पर दाग-धब्बे, झुर्रियां के खतरे को काफी हद तक कम कर देता है।
रीढ़ की हड्डी भी करता है सुरक्षित
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन के एक रिसर्च में ये दावा किया गया है कि हेलमेट पहनने से दुर्घटना के वक्त आपका सिर ही नहीं रीढ़ की हड्डी भी सुरक्षित होती है। एक्सपर्ट का कहना है कि हेलमेट पहनने से सर्वाइकल स्पाइन इंजरी होने का खतरा कम हो जाता है।
सस्ता नहीं अच्छी क्वालिटी का हेलमेट लगाएं
सड़क पर बाइक सवार सुरक्षा की दृष्टि से कम, चालान से बचने के लिए सस्ता हेलमेट लगा लेते हैं। सस्ते हेलमेट सिर को प्रोटेक्ट नहीं करते हैं। अलबत्ता से इससे आपको चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है। ये जरा से दबाव से ही टूट जाते हैं। आईएसआई मार्का वाले हेलमेट मजबूत होते हैं, जो दुर्घटना के समय सिर की सुरक्षा करते ।
ये भी पढ़ें-
TVS XL100 लोडिंग के साथ देता है शानदार सवारी, ऑफरोड भी मिलता है दमदार परफारमेंस, देखें फीचर और कीमत
Maruti Suzuki कारों की कीमत कम उस पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 1 जनवरी से बढ़ जाएंगी कीमतें
Round up 2021 : इस साल हर एक मिनट 2 ईवी की हुई सेल, इस राज्य और इस कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड
Hero की Electric-MTB साइकिल में मिलेगा बाइक की राइड का अहसास, देखें Hero F2i और Hero F3i के
ब्रिटिश कंपनी ने देश में लॉन्च किया Electric Scooter Electa, दमदार ICE इंजन के साथ मिलेंगे लेटस्ट