- Home
- Auto
- Cars
- Maruti Suzuki कारों की कीमत कम उस पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 1 जनवरी से बढ़ जाएंगी कीमतें
Maruti Suzuki कारों की कीमत कम उस पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 1 जनवरी से बढ़ जाएंगी कीमतें
- FB
- TW
- Linkdin
ऑल्टो के कई मॉडल पर भारी डिस्काउंट
Maruti Suzuki ने अपनी बेस्ट सैलिंग कार Alto पर बड़ी छूट ऑफर की है। कंपनी इस कार के STD वेरियंट पर 20,000 रुपये की नगद छूट ऑफर कर रही है। STD वेरियंट पर आपको कुल 38,000 रुपये तक के बेनिफट दिए जाएंगे। मारूति ऑल्टो के अन्य ट्रिम्स पर आप 30,000 रुपये की नगद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट बोनस दिए जा रहे हैं। इस तरह कंपनी ने कुल 48 हजार रुपए की छूट ऑल्टो पर ऑफर की है। ये ऑफर केवल 31 दिसंबर 2021 के लिए तक ही है।
Maruti Suzuki S-Presso
दिसंबर महीने की 31 तारीख तक S-Presso पर 33,000 रुपये तक की छूट ऑफरकीगई है। इसमें 15,000 रुपये का कैश बेनिफिट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा, 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Maruti Suzuki Eeco
मारुति सुजुकी ईको 7 सीटर कार है। इसका कॉमर्शियल उपयोग भी किया जाता है। कंपनी ने इस महीने इस वैन पर 28,000 रुपये के बेनिफिट्स ऑफर किए हैं। इसमें 15,000 रुपये का कैश बेनिफिट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इससे पहले 30 नवंबर 2021 से कंपनी ने passenger airbag की शुरुआत के कारण EECO (all non-Cargo variants) में 8000 रुपये की कीमत में वृद्धि की थी।" कंपनी ने सितंबर में अपने वाहनों की कीमतों में औसतन 1.9 प्रतिशत की वृद्धि करने का ऐलान किया था। कंपनी ने इसके पीछे वाहन की लागत बढ़ना बताया था।
Maruti Suzuki WagonR
मारुति सुजुकी वैगन आर देश की सबसे पसंदीदा कार है। कंपनी इस महीने WagonR को खरीदने पर 33,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। छूट में 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये का कैश बेनिफिट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Maruti Suzuki Celerio
Maruti Suzuki Celerio का न्यू जनरेशन वर्जन लॉन्च किया गया है। वहीं मारूति अपने इस मॉडल पर भी छूट दे रही है, इसे 5,000 रुपये के कैश बेनिफिट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है, ये ऑफर डीलर की ओर से दिया जा रहा है।
Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर 20,000 रुपये तक के कैश बेनिफिट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। बात दें कि Maruti Suzuki Swift कार भारत में खासी पसंद की जाती है। इस कार का अपडेट मॉडल मारूति अगेल साल लॉन्च कर सकती है। वहीं मौजूदा मॉडल पर डीलरशिप के जरिए बड़ा ऑफर दिया जा रहा है।
Maruti Suzuki Dzire
स्विफ्ट पर आधारित सेडान – डिजायर पर शानदार छूट दी जा रही है। इस महीने डिजायर खरीदने पर 10,000 रुपये का नगद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दियाजा रहा है।
Maruti Suzuki Vitara Brezza
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का नया मॉडल Brezza नाम से लाया जा रहा है। अगले साल ये कार भारतीय बाजार में आ जाएगी। मौजूदा Maruti Suzuki Vitara Brezza पर 10,000 रुपये के कैश बेनिफिट दिया जा रहा है। एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये मिल रहा है। 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट भी दिया जा रहा है।
Maruti Suzuki Baleno
Baleno प्रीमियम हैचबैक पर 33,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। 20,000 रुपये तक का कैश बेनिफिट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। बलेनो कार की साल 2021 में जमकर सेल हुई है।
Maruti Suzuki S-Cross
इस महीने एस-क्रॉस पर 50,000 रुपये की बंपर छूट दी जा रही है, जिसमें 20,000 रुपये का नगदी बेनिफिट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका कार का लुक बेहद शानदार है।
Maruti Suzuki Ignis
मारुति सुजुकी इग्निस पर 5,000 रुपये के कैश बेनिफिट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा, इस कार पर 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इग्निस कार में मारूति ने जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। ये कार मझौले शहरों में बहुत पसंद की जाती है।
Maruti Suzuki Ciaz
मारुति सुजुकी सियाज पर 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये की कैश बेनिफिट दिया जा रहा है। Ciaz पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया गया है। कंपनी की सेडान कार उच्च मध्यम वर्ग की पहली पसंद की कार है।
ये भी पढ़ें-
RENAULT TRIBER पर 60 हजार का डिस्काउंट, KWID पर भी है बड़ा ऑफर, जल्दी करें 31 दिसंबर तक ही है छूट
डिलीवरी बॉय नहीं कर पाएंगे पेट्रोल वाहन का इस्तेमाल, PUC सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल, बदलेंगे नियम
नए साल में आ रही न्यू 2022 Maruti Brezza, बड़े बदलाव के साथ आ रही बेस्ट सैलिंग एसयूवी
Round up 2021: Tata Motors ईवी के लिए नई कंपनी, Air India की वापसी, स्क्रेप यूनिट, सेमीकंडक्टर में
EV Expo 2021: Faast electric scooter देता है 200 किमी की रेंज, 1999 रुपये में करें बुक, देखें फीचर्स