सार

Hero Lectro के इन साइकिल्स में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन एप कनेक्टिविटी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ई-एमटीबी माउंटेन-बाइकिंग कैटेगिरी में देश की पहली कनेक्टेड ई-साइकिल है। इस साइकिल के जरिए राइडर इंटरनेट से कनेक्टेड रह सकता है।

ऑटो डेस्क, Hero Lectro F2i Electric Bicycle : हीरो साइकिल्स (Hero Cycles) ने अपने ग्राहकों के लिए दो इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है। हीरो लेक्ट्रो (Hero Lectro) ने इलेक्ट्रिक माउंटेन साइकिल (Electric Mountain Bicycles) (MTBs) F2i और F3i साइकिल भारत में लॉन्च कर दी हैं। Electric Bicycle शहर में तो बेहतरीन परफारमेंस देती हैं, वहीं ये ईवी साइकिल ऑफ-रोड भी बहुत शानदार सवारी देती हैं। कंपनी ने F2i साइकिल की कीमत 39,999 रुपये और F3i साइकिल की कीमत 40,999 रुपये तय की गई है। 

चोरी नहीं होगी साइकिल
Hero Lectro के इन साइकिल्स में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन एप कनेक्टिविटी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ई-एमटीबी माउंटेन-बाइकिंग कैटेगिरी में देश की पहली कनेक्टेड ई-साइकिल है। इस साइकिल के जरिए राइडर इंटरनेट से कनेक्टेड रह सकता है। वहां इस साइकिल के चोरी जाने का भी खतरा नहीं है। rfid bike lock से इन ई-बाइक की सेफ्टी होती है।

35 किलोमीटर की रेंज
Hero F2i और Hero F3i साइकिल सिंगल चार्ज में 35 किलोमीटर की रेंज देती हैं। इसमें 7 स्पीड गियर, 100 मिमी सस्पेंशन, 27.5-इंच और 29-इंच डबल अलॉय रिम और डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Hero Lectro के सीईओ आदित्य मुंजाल (Aditya Munjal ) ने कहा, "MTB Category में F2i और F3i भारत की पहली कनेक्टेड ई-साइकिल हैं और हीरो लेक्ट्रो में हमें एक नए और बढ़ते बाजार में इनोवेशन का नेतृत्व करने पर गर्व है।"

4 ड्राइविंग मोड्स
माउंटेन ई-बाइक साइकिल में हाई कैपेसिटी  6.4Ah IP67 रेटेड बैटरी दी गई है। ये 250W BLDC मोटर का हाई टॉर्क जेनरेट करती हैं। इसमें चार मोड्स दिए गए हैं। ये मोड्स हैं - 35 किमी रेंज के साथ पेडेलेक (Pedelec), 27 किमी रेंज के साथ थ्रॉटल (Throttle),  क्रूज कंट्रोल (Cruise Control ) और मैनुअल (Manual)। साइकिल पर लगे स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले का इस्तेमाल करके एक मोड से दूसरे मोड में स्विच कर सकते हैं। 

600 से ज्यादा डीलरों के पास उपलब्ध
Hero F2i और Hero F3i इलेक्ट्रिक-एमटीबी साइकिल्स को देशभर में 600 से ज्यादा डीलरों के पास उपलब्ध कराया गया है। ये साइकिल ई-कॉमर्स पार्टनर्स की ऑनलाइन वेबसाइटों पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। 
ये भी पढ़ें-
RENAULT TRIBER पर 60 हजार का डिस्काउंट, KWID पर भी है बड़ा ऑफर, जल्दी करें 31 दिसंबर तक ही है छूट
डिलीवरी बॉय नहीं कर पाएंगे पेट्रोल वाहन का इस्तेमाल, PUC सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल, बदलेंगे नियम
नए साल में आ रही न्यू 2022 Maruti Brezza, बड़े बदलाव के साथ आ रही बेस्ट सैलिंग एसयूवी
Round up 2021: Tata Motors ईवी के लिए नई कंपनी, Air India की वापसी, स्क्रेप यूनिट, सेमीकंडक्टर में
EV Expo 2021: Faast electric scooter देता है 200 किमी की रेंज, 1999 रुपये में करें बुक, देखें फीचर्स