EV India Expo 2021 : GT-Force ने तीन नए इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर किए पेश, देखें सभी की खासियत

GT-Force ने हाई-स्पीड कैटेगिरी में एक ई-स्कूटर लॉन्च किया है। इसकी अधिकतम गति 60 km/h है। सिंगल चार्ज में ये 150 किमी की रेंज देता है। GT Drive इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। यह तीन ड्राइव मोड- इकॉनमी, स्टैंडर्ड और टर्बो के साथ लॉन्च की गई है।

ऑटो डेस्क, GT-Force Electric Two Wheelers at EV India Expo 2021 : GT-Force electric vehicle manufacturer (इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ) ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित इंडिया एक्सपो सेंटर (EV India Expo 2021) में तीन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स - जीटी ड्राइव (GT Drive), जीटी ड्राइव प्रो (GT Drive Pro) और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल प्रोटोटाइप ( Electric Motorcycle prototype) को लॉन्च किया है। स्टार्ट-अप कंपनी ने हाई-एंड ईवी प्रोडक्ट की लाइन-अप पेश की है।

GT Drive 
 GT-Force ने हाई-स्पीड कैटेगिरी में एक ई-स्कूटर लॉन्च किया है। इसकी अधिकतम गति 60 km/h है। सिंगल चार्ज में ये 150 किमी की रेंज देता है। GT Drive इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। यह तीन ड्राइव मोड- इकॉनमी, स्टैंडर्ड और टर्बो के साथ लॉन्च की गई है। स्कूटर में क्रूज कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।
Cruise Control आपके वाहन की स्पीड को ऑटोमैटिक तरीके से कंट्रोल करता है और मोपेड की गति को चालक द्वारा पहले से निर्धारित स्पीड के अंदर ही रखता है। ये फीचर वाहन के माइलेज को बेहतर बनाता है, इससे एक्सीलेरेटर पर हाथ जमाए रखने की पाबंदी से मुक्ति मिलती है। ये थकान से भी मुक्ति देता है।

Latest Videos

GT Drive Pro
 GT Drive Pro ई-स्कूटर स्लो स्पीड कैटेगिरी के तहत लॉन्च किया गया है। 18 वर्ष से अधिक के बच्चों और कम कुशल राइडर की जरुरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ने ये स्कूटर बनाई है। ये स्कूटर वृद्धों, महिलाओं की पसंद के मुताबिक डिजाइन किया गया है। सिंगल चार्ज पर 75 किमी की दूरी तय कर सकता है, इसकी अधिकतम गति  25  km/h है। यह ई-स्कूटर लीड एसिड और लिथियम-आयन बैटरी दोनों वर्जन में उपलब्ध कराया गया है। 

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल प्रोटोटाइप
देसी कंपनी ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के प्रोटोटाइप पर से पर्दा उठाया है। ये बाइक साल 2022 में जून माह तक बाजार में उतार दी जाएगी। इस बाइक में लंबी रेंज पेश कि जा सकती है। हालांकि कंपनी ने इसकी डिटेल शेयर नहीं की है।    

80 शहरों में डीलर तैनात
जीटी-फोर्स ने अपने वाहनों के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए देशभर के 80 शहरों में 100 से अधिक डीलरों के साथ एग्रीमेंट किया है। ये ईवी  कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान (Karnataka, Haryana, Punjab, Maharashtra, Uttar Pradesh, Uttarakhand and Rajasthan) में उपलब्ध करा दिया गया है।  कंपनी जल्द ही देश के अन्य शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए डिस्ट्रीब्यूटरों की संख्या बढ़ायेगी । कंपनी के 7 वाहन इस समय बाजार में उपलब्ध कराए गए हैं।  
ये भी पढ़ें-
TVS XL100 लोडिंग के साथ देता है शानदार सवारी, ऑफरोड भी मिलता है दमदार परफारमेंस, देखें फीचर और कीमत
Maruti Suzuki कारों की कीमत कम उस पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 1 जनवरी से बढ़ जाएंगी कीमतें
Round up 2021 : इस साल हर एक मिनट 2 ईवी की हुई सेल, इस राज्य और इस कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड
Hero की Electric-MTB साइकिल में मिलेगा बाइक की राइड का अहसास, देखें Hero F2i और Hero F3i के
ब्रिटिश कंपनी ने देश में लॉन्च किया ​​Electric Scooter Electa, दमदार ICE इंजन के साथ मिलेंगे लेटस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav