Bajaj Freedom 125 : दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च, जानें किन खूबियों से लैस

आज (5 जुलाई) को बजाज की अपनी पहली CNG बाइक लॉन्च होने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने बाइक का टीजर जारी किया है। इसके लॉन्चिंग इवेंट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हो सकते हैं। यहां जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में। 

Nitesh Uchbagle | Published : Jul 5, 2024 8:44 AM IST / Updated: Jul 05 2024, 05:12 PM IST

ऑटो डेस्क. बजाज ऑटो आज अपनी पहली सीएनजी बाइक आज यानी 5 जुलाई को लॉन्च हुई। इसका नाम Bajaj Freedom 125 है। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया की पहली CNG बाइक होगी। इस बाइक को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजुदगी में लॉन्च किया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंपनी ने इस अपकमिंग बाइक का टीजर भी जारी किया था। इससे पहले यह बाइक 17 जून को लॉन्च होने वाली थी, लेकिन इसकी लॉन्चिंग टल गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 95 हजार रुपए के आसपास हो सकती है।

 Bajaj CNG Freedom 125 लॉन्च हुई

Latest Videos

 इस CNG बाइक का नाम बजाज फ्रीडम 125 ही रखा है। बजाज ने जो टीजर लॉन्च किया था उसमें बजाज ऑटो  के साथ फ्रीडम का स्टीकर दिखाई दिया था। बजाज ऑटो ने बीते महीने ही फाइटर और ब्रूजर दो नाम को ट्रेडमार्क कराए थे। अब इनमें से एक नाम कंपनी की अपकमिंग CNG बाइक का नाम होने के कयास लगाए जा रहे थे।

 

गडकरी बोले- 1 रुपए में 1 किलोमीटर चलेगी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि CNG से लगभग एक रुपए में एक किलोमीटर चलेगी। बजाज फ्रीडम 125 में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी मिलता है। उन्होंने कहा कि वह बाइक इस डिजाइन से प्रभावित हैं।

Bajaj CNG Freedom 125 की बुकिंग शुरू

Bajaj CNG Freedom 125 की बुकिंग शुरू हो चुकी है। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। इसके बाद फेज वाइस दूसरे राज्यों में डिलीवरी मिलेगी।

Bajaj CNG Freedom 125 के फीचर्स

देश की पहली सीएनजी बाइक में सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, छोटे साइड व्यू मिरर, कवर्ड सीएनजी टैंक, लंबी सिंगल सीट, हैंड गार्ड, अलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे खास फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें कंपनी एक से ज्यादा वेरिएंट दे सकती है। बजाज फ्रीडम 125 में सीट की लंबाई 785 MM है। इस बाक में CNG और पेट्रोल भरने के लिए एक ही फ्यूल टैंक कैप दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइक में डबल क्रैडल फ्रेम को दिया गया है। इसके साथ सिलेंडर को रोकने के लिए ब्रेसिस लगे होंगे। बाइक में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे दिया जा सकता है। वहीं, इसे भरने के लिए नोजल को सामने की ओर दिया जा सकता है। पेट्रोल टैंक 2 लीटर और 2 KG का CNG टैंक दिया है। दोनों को फूल करवाने पर यह 330 किलोमीटर का माइलेज देगी। इसमें 100CC, 125CC और 160CC  इंजन के ऑप्शन शामिल है।

CNG बाइक से पॉल्यूशन में आएगी कमी

इस CNG बाइक के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग में पता चला की वह पेट्रोल बाइक की तुलना में कम प्रदूषण करती है। कार्बन-डाइऑक्साइड एमिशन में 50% कार्बन मोनो ऑक्साइड में 75% और नॉन-मीथेन हाइड्रोकार्बन के एमिशन में लगभग 90% कमी देखी गई है। ऐसे में इस बाइक के आने से प्रदूषण को तुलनात्मक रूप से कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

बारिश के मौसम में ऐसे रखें कार का ख्याल, बिल्कुल भी नहीं आएगी दिक्कत

Share this article
click me!

Latest Videos

सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।