Ola का स्पेशल ऑफर : 4 दिन में खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर, करें बचत ही बचत

इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट पर ओला का 49% कब्जा है। इसके अलावा टीवीएस और एथर जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी मार्केट में उपलब्ध हैं। जिनसे ओला को कड़ी टक्कर भी मिल रही है।

 

ऑटो डेस्क : अगर आप ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो यह सबसे अच्छा टाइम है। ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter Offers) पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। 26 जून तक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर डिस्काउंट, कैश बैक और एक्सचेंज बोनस जैसे कई बेनिफिट्स पा सकते हैं। ओला का यह स्पेशल ऑफर रश कैंपेन के तहत चल रहा है। जानिए किस स्कूटर पर कितनी छूट मिल रही है...

1. Ola S1 X Plus

Latest Videos

ओला इलेक्ट्रिक S1 X Plus पर 5,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। क्रेडिट कार्ड की EMI पर कंपनी 5 हजार रुपए तक का कैशबैक भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा 5 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपए है।

2. Ola S1 Air और S1 Pro

ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से S1 Air और S1 Pro पर 2,999 रुपए का Ola Care+ सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। इससे फ्री सर्विस के साथ एनुअल कॉम्प्रिहेंसिव डाइग्नोसिस, सर्विस पिकअप पैकेज कंपनी ऑफर करती है। कंपनी का प्लान इसके लिए सेल्स को बढ़ाना है। S1 Air और S1 Pro पर सेलेक्टेड क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 रुपए तक का कैशबैक भी कंपनी ऑफर कर रही है। S1 Air की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और S1 Pro की 1.30 लाख रुपए है।

ओला इलेक्ट्रिक की खासियत

इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में डिमांड धीरे-धीरे बढ़ रही है। इस सेगमेंट में ओला का 49% मार्केट पर कब्जा है। कंपनी समय-समय पर मॉडल्स और रेंज अपडेट करती रहती है। ओला S1X स्कूटर्स की कीमत 74,999 रुपए से शुरू होती है। इनके फीचर्स कमाल के हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में ओला के अलावा कई कंपनियां हैं, जिनमें टीवीएस और एथर इसे कड़ी टक्कर देते हैं। दोनों कंपनियों के कई मॉडल्स मार्केट में हैं।

इसे भी पढ़ें

सिर्फ 88,000 में आ जाएगी E-Scooter, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 80 किलोमीटर

 

1 जुलाई से महंगी हो जाएंगी टाटा की गाड़ियां, अभी खरीदने पर इतना फायदा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Asianetnews Hindi is live! महाकुंभ
क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
महाकुंभ 2025: संगम घाट का नजारा देख कुंभ से पहले का।
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात