सिर्फ 88,000 में आ जाएगी E-Scooter, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 80 किलोमीटर

Published : Jun 20, 2024, 04:31 PM IST
Zelio X Men Electric Scooter

सार

इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Zelio Ebikes ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Zelio X Men लॉन्च किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी-थेप्ट अलार्म सहित कई शानदार फीचर दिए है। इसका वजन 80 किलोग्राम है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64 हजार 543 रुपए है।

ऑटो डेस्क. भारतीय बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Zelio X Men लॉन्च हुआ है। इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Zelio Ebikes ने लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके तीन वेरिएंट लॉन्च किए है। यह स्कूटर चार कलर ऑप्शन है, जो व्हाइट, ब्लैक, रेड और सी ग्रीन कलर में उपलब्ध है। इसकी खास बात ये है कि स्कूटर लाइटवेट है। इसका वजन 80 किलोग्राम है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64 हजार 543 रुपए है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 87 हजार 573 रुपए है।

जानिए इसके खास फीचर्स के बारे में

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी-थेप्ट अलार्म, रियर ड्रम ब्रेक, फ्रंट डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील्स दिए है। इसके अलावा इसमें रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, USB चार्जर, हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर, सेंट्रल लॉकिंग और डिजिटल डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स मिल रहे हैं।

सिंगल चार्ज में चलेगी कई किलोमीटर

  • Zelio X Men के बेस वेरिएंट 60V/32AH में लेड एसिड बैटरी मिलती है। इसे चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का चार्ज होता है, जो सिंगल चार्ज में 55-60 किलोमीटर चलती है।
  • Zelio X Men के दूसरे वेरिएंट 72V/32AH को चार्ज होने में लगभग 7 से 9 घंटे लगते है, जो सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर रेंज देती है। इसमें लेड-एसिड बैटरी मिलती है।
  • Zelio X Men के तीसरा और टॉप मॉडल 60V/32AH में लिथियम आयन की बैटरी मिलती है। इस चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे लगते है, जो सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है।

यह भी पढ़ें…

इस दिन लॉन्च होगी दुनिया की पहली CNG बाइक, जानें क्यों है इतनी खास

BMW R 13 GS : स्टाइलिश लुक, धांसू फीचर्स, भारत में आ गई नई सुपरबाइक

PREV

Recommended Stories

स्वागत नहीं करोगे हमारा! भारत आ रही Royal Enfield की 4 दमदार बाइक्स
Electric Scooters: हीरो स्प्लेंडर से भी कम कीमत में खरीदें ये शानदार ई-स्कूटर्स, देखें लिस्ट