इस दिन लॉन्च होगी दुनिया की पहली CNG बाइक, जानें क्यों है इतनी खास

Published : Jun 19, 2024, 03:25 PM ISTUpdated : Jul 05, 2024, 01:44 PM IST
BAJAJs CNG Bike

सार

बजाज ऑटो अपनी पहली CNG बाइक 5 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। बाइक के लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होंगे। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया की पहली CNG बाइक होगी। इस बाइक की कीमत 80 हजार रुपए के आसपास हो सकती है।

बिजनेस डेस्क. टू- व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो अपनी पहली CNG बाइक 5 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। इसकी जानकारी कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट में दी है। कंपनी ने अपनी बाइक के मॉडल की तस्वीर भी शेयर की है। खास बात ये है कि बाइक के लॉन्चिंग के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होंगे। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया की पहली CNG बाइक होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक की कीमत 80 हजार रुपए के आसपास हो सकती है।

5 जुलाई को लॉन्च होगी स्पेशल बाइक

बजाज ऑटो के MD राजीव बजाज ने एक इवेंट में बताया था कि CNG बाइक 18 जून को लॉन्च होगी। लेकिन कंपनी के एग्जिक्यूटिव ऑफिसर राकेश शर्मा ने जानकारी थी कि किसी कारण से लॉन्च डेट को बढ़ाकर 17 जुलाई कर दिया गया था। हालांकि इसमें फिर से तारीख में बदलाव किया है। अब कंपनी ने आधिकारिक घोषणा कर बताया कि 5 जुलाई को CNG बाइक लॉन्च होगी।

जानें क्या होगा CNG बाइक का नाम

बजाज ऑटो ने बीते महीने ही बजाज "फाइटर और ब्रूजर" दो नाम को ट्रेडमार्क कराए थे। इन्हीं दो में से एक नाम कंपनी की अपकमिंग CNG बाइक का नाम हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने दोनों में क्या नाम होंगे इसका खुलासा नहीं किया है।

जानें क्या हो सकते है इसके फीचर्स

देश की पहली सीएनजी बाइक में सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, छोटे साइड व्यू मिरर, कवर्ड सीएनजी टैंक, लंबी सिंगल सीट, हैंड गार्ड, अलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे खास फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें कंपनी एक से ज्यादा वेरिएंट दे सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइक में डबल क्रैडल फ्रेम को दिया जा सकता है। इसके साथ सिलेंडर को रोकने के लिए ब्रेसिस लगे होंगे। बाइक में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे दिया जा सकता है। वहीं, इसे भरने के लिए नोजल को सामने की ओर दिया जा सकता है। साथ में छोटा पेट्रोल टैंक भी मिल सकता है। इसमें 100CC, 125CC और 150CC  इंजन के ऑप्शन शामिल है।

CNG बाइक से पॉल्यूशन में आएगी कमी

इस CNG बाइक के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग में पता चला की वह पेट्रोल बाइक की तुलना में कम प्रदूषण करती है। कार्बन-डाइऑक्साइड एमिशन में 50% कार्बन मोनो ऑक्साइड में 75% और नॉन-मीथेन हाइड्रोकार्बन के एमिशन में लगभग 90% कमी देखी गई है। ऐसे में इस बाइक के आने से प्रदूषण को तुलनात्मक रूप से कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

1 जुलाई से महंगी हो जाएंगी टाटा की गाड़ियां, अभी खरीदने पर इतना फायदा

PREV

Recommended Stories

मोस्ट अवेटेड BMW F 450 GS जानें कब होगी भारत में लॉन्च?
स्वागत नहीं करोगे हमारा! भारत आ रही Royal Enfield की 4 दमदार बाइक्स