Spelendor का अपडेटेड मॉडल लॉन्च, फीचर्स है शानदार और माइलेज भी दमदार, जानें कीमत

Published : Jun 03, 2024, 06:54 PM IST
Hero Spelendor XTEC 2 0

सार

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में कम्प्यूटर बाइक Hero Splendor XTEC के अपडेटेड मॉडल Splendor+XTEC 2.0 को लॉन्च किया है। इसका एक्स-शोरूम प्राइज 82,911 रुपए तय किया गया है। इसके साथ 5 साल या 70,000 किलोमीटर की वारंटी दी है।

ऑटो डेस्क. देश की सबसे बड़ी  टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में नया मॉडल लॉन्च किया है। हीरो ने कम्प्यूटर बाइक Hero Splendor XTEC को नए अवतार में लॉन्च किया है। इस नए अवतार को कंपनी ने Splendor+XTEC 2.0 नाम दिया है। इसमें कई अपडेट्स दिए गए हैं। इस बाइक का एक्स-शोरूम प्राइज 82,911 रुपए तय किया गया है। कंपनी इस बाइक पर 5 साल या 70,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

ये है नई स्प्लेंडर के खास फीचर्स

Splendor+XTEC 2.0 फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें इकोनॉमी इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसमें आप अपना स्मार्टफोन भी कनेक्ट कर सकते हैं। इससे आपको राइड के दौरान SMS, कॉल और बैटरी अलर्ट मिलेंगे। वहीं, इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो हजार्ड लाइट विंकर्स, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ दिया गया है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, नई हेडलाइट यूजर को अंधेरे में बेहतर विजिबिलिटी प्रोवाइड करती है। वह बाइक तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है, जिसमें मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस, रेड शामिल है।

जानें कैसा नई Splendor का लूक्स

लुक और डिजाइन पहले जैसा क्लासिक डिजाइन दिया गया है। इसमें हाई इंटेसिटी पोजीशन लैंप भी दिया गया है। इसके अलावा डिजिटल स्पीडोमीटर, लंबी सीट, बड़ा ग्लॉव बॉक्स और USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। ऐसे में Splendor+XTEC 2.0 को पुराने मॉडल से बेहतर माना गया है।

अब नजर इंजन और माइलेज पर

Splendor+XTEC 2.0 में इंजन 100 CC का दिया हुआ है, जिसकी पावर 7.9 BHP और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आइडियल स्टार्ट (i3S) सिस्टम दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, वह बाइक 73KMPL का माइलेज देती है। 

यह भी पढ़ें…

कितनी दमदार होगी देश की पहली CNG मोटरसाइकिल, यहां जानें पांच खूबियां

टोल टैक्स में बढ़ोतरी का असर इन पर नहीं होगा, जानें किसे मिलती है पूरी छूट

PREV

Recommended Stories

₹117000 कीमत और 116 KM रेंज, काइनेटिक ने धांसू e-Scooter के साथ मार्केट में की धमाकेदार वापसी
₹117000 कीमत और 116 KM रेंज, काइनेटिक ने धांसू e-Scooter के साथ मार्केट में की धमाकेदार वापसी
Honda CB125 Hornet vs Hero Xtreme 125R: इंजन, लुक और फीचर्स के मामले में कौन सबसे दमदार?