Spelendor का अपडेटेड मॉडल लॉन्च, फीचर्स है शानदार और माइलेज भी दमदार, जानें कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में कम्प्यूटर बाइक Hero Splendor XTEC के अपडेटेड मॉडल Splendor+XTEC 2.0 को लॉन्च किया है। इसका एक्स-शोरूम प्राइज 82,911 रुपए तय किया गया है। इसके साथ 5 साल या 70,000 किलोमीटर की वारंटी दी है।

Nitesh Uchbagle | Published : Jun 3, 2024 1:24 PM IST

ऑटो डेस्क. देश की सबसे बड़ी  टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में नया मॉडल लॉन्च किया है। हीरो ने कम्प्यूटर बाइक Hero Splendor XTEC को नए अवतार में लॉन्च किया है। इस नए अवतार को कंपनी ने Splendor+XTEC 2.0 नाम दिया है। इसमें कई अपडेट्स दिए गए हैं। इस बाइक का एक्स-शोरूम प्राइज 82,911 रुपए तय किया गया है। कंपनी इस बाइक पर 5 साल या 70,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

ये है नई स्प्लेंडर के खास फीचर्स

Latest Videos

Splendor+XTEC 2.0 फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें इकोनॉमी इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसमें आप अपना स्मार्टफोन भी कनेक्ट कर सकते हैं। इससे आपको राइड के दौरान SMS, कॉल और बैटरी अलर्ट मिलेंगे। वहीं, इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो हजार्ड लाइट विंकर्स, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ दिया गया है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, नई हेडलाइट यूजर को अंधेरे में बेहतर विजिबिलिटी प्रोवाइड करती है। वह बाइक तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है, जिसमें मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस, रेड शामिल है।

जानें कैसा नई Splendor का लूक्स

लुक और डिजाइन पहले जैसा क्लासिक डिजाइन दिया गया है। इसमें हाई इंटेसिटी पोजीशन लैंप भी दिया गया है। इसके अलावा डिजिटल स्पीडोमीटर, लंबी सीट, बड़ा ग्लॉव बॉक्स और USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। ऐसे में Splendor+XTEC 2.0 को पुराने मॉडल से बेहतर माना गया है।

अब नजर इंजन और माइलेज पर

Splendor+XTEC 2.0 में इंजन 100 CC का दिया हुआ है, जिसकी पावर 7.9 BHP और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आइडियल स्टार्ट (i3S) सिस्टम दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, वह बाइक 73KMPL का माइलेज देती है। 

यह भी पढ़ें…

कितनी दमदार होगी देश की पहली CNG मोटरसाइकिल, यहां जानें पांच खूबियां

टोल टैक्स में बढ़ोतरी का असर इन पर नहीं होगा, जानें किसे मिलती है पूरी छूट

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!