कितनी दमदार होगी देश की पहली CNG मोटरसाइकिल, यहां जानें पांच खूबियां

Published : May 30, 2024, 06:00 PM ISTUpdated : May 31, 2024, 10:56 AM IST
Bajaj CNG Bikes

सार

बजाज ऑटो जल्द ही पहली CNG बाइक लॉन्च कर सकती है। इसका नाम फाइटर हो सकता है। इससे पहले कंपनी ने ब्रूजर नाम को भी ट्रेडमार्क करवाया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि दूसरी CNG बाइक हो सकती है। 

ऑटो डेस्क. देश की बाइक बनाने वाली बड़ी कंपनियां बजाज ऑटो जल्द ही पहली CNG बाइक लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने बाइक का ट्रेडमार्क रजिस्टर की है। इसे इस बाइक के नाम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका नाम फाइटर हो सकता है। इससे पहले कंपनी ने ब्रूजर नाम को भी ट्रेडमार्क करवाया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि दूसरी CNG बाइक हो सकती है।

टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

बजाज ऑटो जल्द ही CNG बाइक को लॉन्च हो सकती है। वह बाइक 18 जून को लॉन्च हो सकती है। इसे सबसे पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। हम आपको इस बाइक संभावित फीचर्स बता रहे है।

जानें क्या हो सकते है इसके फीचर्स

देश की पहली सीएनजी बाइक में सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, छोटे साइड व्यू मिरर, कवर्ड सीएनजी टैंक, लंबी सिंगल सीट, हैंड गार्ड, अलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे खास फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें कंपनी एक से ज्यादा वेरिएंट दे सकती है।

पहले भी हुई थी डिटेल्स लीक

इस बाइक के डिजाइन पहले ही लीक हो गई थी। लीक हुए ब्लूप्रिंट में बाइक की चेसिस, CNG और पेट्रोल टैंक की जानकारी सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइक में डबल क्रैडल फ्रेम को दिया जा सकता है। इसके साथ सिलेंडर को रोकने के लिए ब्रेसिस लगे होंगे। बाइक में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे दिया जा सकता है। वहीं, इसे भरने के लिए नोजल को सामने की ओर दिया जा सकता है। साथ में छोटा पेट्रोल टैंक भी मिल सकता है।

यह भी पढ़ें…

कम पेट्रोल में ज्यादा चलेगी बाइक, होगी बचत ही बचत, बस फॉलो करें ये टिप्स

PREV

Recommended Stories

स्वागत नहीं करोगे हमारा! भारत आ रही Royal Enfield की 4 दमदार बाइक्स
Electric Scooters: हीरो स्प्लेंडर से भी कम कीमत में खरीदें ये शानदार ई-स्कूटर्स, देखें लिस्ट