VIDEO : देखते ही देखते आग का गोला बन गई रॉयल एनफील्ड, फिर हुआ जोरदार धमाका

सार

हैदराबाद में चलती रॉयल एनफिल्ड में आग लग गई। आसपास के लोग आग बुझाने आए लेकिन इस बीच धमाका हो गया। इससे 10 लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

ऑटो डेस्क. आए दिए इंटरनेट पर व्हीकल्स में आग लगने के वीडियो अक्सर सामने आते है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रॉयल एनफील्ड बाइक जलती हुई नजर आ रही है। इसमें लोग बाइक को गीले गलीचे और पानी डालकर बुझाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन बाइक में अचानक विस्फोट हो गया और आसपास खड़े लोग घायल हो गए।

हैदराबाद का है मामला

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो हैदराबाद के मोगलापुरा के बीबी बाजार रोड का है। वहां पर 12 मई की दोपहर चलती बाइक में आग लग गई। बाइक सवार ने अपनी जान बचाने के लिए चलती बाइक से छलांग लगा दी। इसके बाद आसपास खड़े लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत की, लेकिन बाइक में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वह बाइक बुलेट क्लासिक 350 है।

देखें वीडियो

 

 

हादसे में 10 लोग घायल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, गाड़ी के आसपास खड़े लोग पानी और गीले गलीचे की मदद से आग बुझाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन ये कोशिश नाकामयाब नजर आ रही है। बाइक से लगातार आग की लपटें उठ रही हैं। थोड़ी देर बाद ही टैंक में बचे पेट्रोल में आग लग जाती है, जिससे बड़ा विस्फोट होता है। इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

आग लगने पर करें ये काम

अगर गाड़ी में आग लगने पर खुद कभी आग नहीं बुझाना चाहिए। क्योंकि, गाड़ियों में ईंधन होता है, जिससे विस्फोट होने का खतरा रहता है। ऐसे में सबसे पहले आग लगी गाड़ी से दूर हो जाना चाहिए। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को फोन करना चाहिए। अगर आपके पास अग्निशामक यंत्र हो तब ही आग बुझाने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा विस्फोट से होने वाले नुकसान से बचने के लिए आसपास के इलाके को खाली करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें…

SYM तैयार कर रहा हाईब्रीड स्कूटर, कम बैटरी में पेट्रोल पर चलेगी, जानें फीचर

Share this article
click me!

Latest Videos

India-Pakistan के बीच बढ़ी टेंशन, क्या बंद होगा Kartarpur Sahib कॉरिडोर?
Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान ने फिर दिखाई आंख, दी धमकी । Shimla Agreement । Abhishek Khare