
ऑटो डेस्क. बढ़ती पेट्रोल की कीमतों और पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों का फोकस अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी मैक्स मोटो ने इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। इस मॉडल का नाम M16 है। इसकी खास बात ये है कि इसमें वारंटी भी दी जा रही है। कंपनी कस्टमर को बैटरी पर 8 साल की वारंटी दे रही है। इसके अलावा 3 साल मोटर और कंट्रोलर पर वारंटी मिल रही है। यह एक हैवी लुक वाली बाइक है, जिसमें मेटल बॉडी दी गई है।
बैटरी पिक-अप और कीमत
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, मैक्स मोटो M16 बाइक सिंगल चार्ज में 160 से 220 किलोमीटर की रेंज देती है। इसे एक बार चार्ज करने पर 1.6 यूनिट खर्च होते है। यह बाइक 3 घंटे में 90% तक चार्ज होती है। इस बाइक का एक्स शो-रूम प्राइस 1 लाख 98 रुपए बताई जा रही है।
जानें मैक्स मोटो M16 के फीचर्स
इस बाइक में 17 इंच के व्हील्स लगे हुए है। इसमें जबरदस्त पावर वाली बैटरी और मोटर भी लगी हुई है। इसमें सेंट्रल शॉक अब्जॉर्बर दिए है। कंपनी ने इसमें सेफ्टी पर फोकस किया है। ये फीचर्स बाइक को शानदार बनाती हैं। इसके अन्य फीचर्स के बारे में बताए तो एलईडी हैडलाइट्स, ट्रिपल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी इंडिकेटर्स तो बाइक को खास बनाते है। इस बाइक में एंटी स्किड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट्स और ऑन बोर्ड नेविगेशन भी लगे हुए है।
सड़कों को ग्रीन और सेफ बनाने का लक्ष्य
मैक्स मोटो कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि सड़कों को ग्रीन और सेफ करने के लिए हमने इस इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया हैं। इस मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनिया में खुद को आगे रखने की पूरी कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें…
कंज्यूमर कोर्ट ने कार डीलर पर लगाया 2 लाख का जुर्माना, जानें क्या है कारण
मारुति ला रही है उड़ने वाली कार! जानें कब तक भारत में आएगी ये एयर कॉप्टर
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi