पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वाहनों के बाद अब मार्केट में हाइड्रोजन पावर्ड स्कूटर भी आने की फेहरिस्त में हैं। जानें कैसे चलेगा ये खास स्कूटर...
ऑटो। पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस कारण आम आदमी की जेब पर भी असर पड़ रहा है। ऐसे में अब लोग पेट्रोल व्हेकिल की जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल भी प्रिफर कर रहे हैं, लेकिन उसमें भी कई सारी दिक्कतें रहती हैं जैसे चार्जिंग करने में टाइम अधिक लेना आदि।
इन सब समस्याओं को देखते हुए अब ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बड़ी क्रांति लाने की तैयारी की जा रही है। अब ऐसा टू व्हीलर मार्केट में आने वाला है जो न पेट्रोल से चलेगा और न इलेक्ट्रिक चार्जिंग से दौड़ेगा, बल्कि ये एक हाइड्रोजन पावर्ड स्कूटर होगा।
पढ़ें नई कार खरीदने वालों को TATA का तोहफा! इस SUV पर 2.80 लाख तक छूट, जानें ऑफर
डिस्टिल वॉटर से दौड़ेगा स्कूटर
नई जेनरेशन का ये हाइड्रोजन पावर्ड स्कूटर डिस्टिल वॉटर से चलेगा। एक बोतल डिस्टिल वॉटर में ये स्कूटर 55 किमी तक चल सकेगा। खास बात ये है कि यदि कभी स्कूटर में पानी खत्म भी हो जाए तो इस स्कूटर में पैडल भी होते हैं जो इमरजेंसी में काम में लिए जा सकेंगे।
कैसे काम करेगा ये स्कूटर
प्रगति मैदान में हाइड्रोजन फ्यूल सेल औऱ इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी से चलने वाले स्कूटर का नया कॉन्सेप्ट लाया है। भविष्य में यह बिना पेट्रोल, इलेक्ट्रिक के दौड़ने वाले डिस्टल वाटर स्कूटर चमत्कार के रूप में हो सकता है। फिलहाल ये अभी रिसर्च एंड डेवलपमेंट के फेज में है।
देखें वीडियो