सार

नेक्सन ईवी प्राइम 129hp इलेक्ट्रिक मोटर और 30.2kWh बैटरी पैक के साथ आती है। इसकी रेंज 312 किमी प्रति चार्ज है। नेक्सन ईवी मैक्स 40.5kWh बैटरी पैक और 143hp का इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जिसकी रेंज 437 किमी है।

ऑटो डेस्क : हाल ही में आई टाटा की नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट और नेक्सन ईवी लाइन-अप पर जबरदस्त डिस्काउंट और बेनिफिट्स मिल रहे हैं। ऐसे में आप इन आकर्षक छूट का फायदा उठाकर सस्ते में Tata Nexon EV घर ला सकते हैं। हालांकि, यह बेहतरीन ऑफर्स टाटा मोटर्स सिर्फ 2023 मॉडल्स की कारों पर ही दे रही है। ऐसे में आइए जानते हैं टाटा नेक्सन ईवी पर कितना ऑफर (Tata Nexon EV Discount) मिल रहा है और ये कार आपके लिए कितनी खास हो सकती है...

2023 नेक्सन EV फेसलिफ्ट पर आकर्षक ऑफर

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के फियरलेस एमआर, एम्पावर्ड + एलआर और एम्पावर्ड एमआर वैरिएंट पर कंपनी 50,000 रुपए का डिस्काउंट और बेनिफिट्स दे रही है। वहीं, फियरलेस + एमआर, फियरलेस + एस एमआर, फियरलेस + एलआर वैरिएंट को खरीदकर 65,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। जबकि फियरलेस LR वैरिएंट पर 85,000 रुपए और टॉप-स्पेक फियरलेस + S LR पर 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

2023 टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की खूबियां

ये कार दो वैरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है। इनमें 30.2kWh बैटरी के साथ MR और 40.5kWh बैटरी के साथ LR आती हैं। एमआर की रेंज 325 किमी और एलआर की रेंज 465 किमी है। दोनों ही कारों में 7.2kW AC चार्जर कंपनी देती है। MR वैरिएंट 4.3 घंटे और LR वैरिएंट की बैटरी 6 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होती है।

2023 नेक्सन EV प्री-फेसलिफ्ट पर कितनी छूट

टाटा मोटर्स इस समय प्री-फेसलिफ्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी के अनसोल्ड 2023 यूनिट्स पर भी जबरदस्त छूट दे रहे हैं। अभी जो स्टॉक उपलब्ध है, उसके आधार पर नेक्सन ईवी प्राइम पर 1.90 लाख से 2.30 लाख रुपए तक की आकर्षक छूट कंपनी दे रही है। वहीं, टॉप-स्पेक नेक्सन ईवी मैक्स पर 2.80 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। बता दें कि नेक्सन ईवी प्राइम 129hp इलेक्ट्रिक मोटर और 30.2kWh बैटरी पैक के साथ आती है। इसकी रेंज 312 किमी प्रति चार्ज है। नेक्सन ईवी मैक्स 40.5kWh बैटरी पैक और 143hp का इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जिसकी रेंज 437 किमी है।

इसे भी पढ़ें

Mahindra की इन SUVs पर 1 लाख तक का भारी डिस्काउंट, जानें कब तक है मौका

 

Tata ने लॉन्च की देश की पहली ऑटोमेटिक CNG कार, जानें कीमत, माइलेज और खूबियां