सार

टाटा मोटर्स ने देश की पहली ऑटोमैटिक सीएनजी कारें लॉन्च कर दी है। इससे पहले इस वर्जन में कोई भी कार देश में मौजूद नहीं थी। इन कारों की कीमत भी 10 लाख रुपए से कम रखी गई है। इनके माइलेज और खूबियां भी काफी जरबदस्त हैं।

ऑटो डेस्क : टाटा मोटर्स ने देश की पहली ऑटोमेटिक CNG कार को लॉन्च कर बड़ा धमाका कर दिया है। अब तक कोई भी कंपनी ऐसा नहीं कर पाई है। टाटा ने अपनी सबसे सस्ती हैचबैक Tiago CNG AMT और सस्ती सेडान Tigor CNG AMT को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ भारतीय मार्केट में उतार दिया है। इनकी शुरुआती कीमत सिर्फ 7.89 लाख रुपए रखी गई है। जानिए दोनों कार की कीमत, माइलेज और खूबियां...

कितनी है कीमत

Tiago iCNG AMT के ऑटोमेटिक वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,89,900 रुपए है। यह हैचबैक चार ट्रिम में पेश की गई है। इसके टॉप वैरिएंट XZA NRG ट्रिम की कीमत 8,79,900 लाख रुपए है। वहीं, Tigor iCNG AMT ऑटोमेटिक को दो ट्रिम के साथ लाया गया है। जिसका बेस वैरिएंट 8,84,900 रुपए और टॉप वैरिएंट 9,54,900 रुपए (एक्स-शोरूम) में आ रहा है।

माइलेज और कलर ऑप्शन

टाटा मोटर्स का दावा है इन ऑटोमेटिक सीएनजी कारों की माइलेज 28.06 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। कंपनी ने इन्हें कुछ नए कलर के साथ उतारा है। टाटा टियागो टॉर्नेडो ब्लू और टियागो एनआरजी ग्रासलैंड बीज़, रेगुलर टिगोर मेट्योर ब्रांज कलर ऑप्शन में मिल रही है।

पहली सीएनजी कारें किन खूबियों से लैस

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अमित कामत ने बताया कि 'CNG को पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वीकार किया है। टाटा मोटर्स ने पहली बार ट्विन-सिलेंडर तकनीक, वो भी बिना बूट स्पेस से समझौता किए, हाई एंड फीचर ऑप्शन और डायरेक्ट CNG से स्टार्ट होने वाली कारें लॉन्च कर बड़ी क्रांति की शुरुआत कर दी है। पिछले दो सालों में हमारी कंपनी ने 1.3 लाख से ज्यादा CNG गाड़ियां बेची हैं। अब ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ टियागो और टिगोर iCNG देश की पहली कारें हैं।'

इसे भी पढ़ें

मारुति का ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर, 4 लाख से कम कीमत पर लाएं मिनी SUV

 

4 लाख रु. तक सस्ती मिल रही Hyundai की कार, जबरदस्त चल रहा डिस्काउंट ऑफर