8 साल की वारंटी वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया तहलका, जानें क्या है खासियत

मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। लगभग सभी कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में लॉन्च की है। यही कारण है कि अब mXmoto ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक M16 लॉन्च किया है। जानें इसके खासियत…

Yatish Srivastava | Published : Feb 16, 2024 8:30 AM IST

ऑटो डेस्क। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ता जा रहा है। पेट्रोल के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों को लोग पसंद कर रहे हैं। हीरो, बजाज, टीवीएस समेत सभी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन लॉन्च कर दिए हैं।

ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में एक और धमाका हुआ है। mXmoto ने अपनी इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक M16 लॉन्च की है। शानदार लुक्स और जबरदस्त बैटरी बैक के साथ कई सारी खासियत है इसमें जो आपको हैरान कर देगी। इसका शानदार लुक युवाओं को जरूर पसंद आएगा। mXmoto M16 के आने से बाजार में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के बीच कॉम्पटीशन बढ़ जाएगा।

पढ़ें इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहते है, तो 1 लाख रु. के अंदर ये बेस्ट ऑप्शन

करीब दो लाख से शुरुआत
आधुनिक सुविधाओं वाली mXmoto M16 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,98,000 रुपये है। खास बात ये है कि इस बाइक पर कंपनी 8 साल या 80 किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है। mXmoto M16 मेटल बॉडी है जो काफी मजबूत है।

जानें क्या हैं खासियत
mXmoto M16 काफी हाईटेक बाइक है। इसमें 17 इंच के व्हील एडजस्टेबल रेसिंग बाइक की तरह सेंट्रल शॉक ऑब्जर्वर है। इसके अलावा ट्रिपल डिस्क ब्रेक सिस्टम, एलईडी डायरेक्शन इंडिकेटर्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन,ऑन-राइड कॉलिंग, ब्लूटूथ कनक्टिविटी, साउंड सिस्टम भी दिया हुआ है। mXmoto M16 चार रंगों काले, नीले, लाल और सफेद रंग में लॉन्च की गई है जो युवाओं को काफी पसंद आ रही है। 

Share this article
click me!