VIDEO : देखिए कैसे बिना ड्राइवर चलेगा OLA का नया स्कूटर, खुद होगा चार्ज

ओला सोलो में एडवांस टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। जिससे यह सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से अलग बनता है। ओला सोलो के हर पार्ट और टेक्नोलॉजी ओला ने खुद ही बनाया है। 

ऑटो डेस्क : क्या कभी आपने बिना किसी ड्राइवर के स्कूटर को चलते हुए देखा है? अगर नहीं तो अब जल्द ही ऐसा देखने को मिल जाया करेगा। ओला (OLA) ने ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर रिवील कर दिया है, जो पूरी तरह ड्राइवरलेस है। मतलब बिना ड्राइवर के ही यह सरपट भागती नजर आएगी। ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने इस नए ई-स्कूटर की जानकारी देते हुए इसे देश का पहला ऑटोनेमस इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया है। आइए जानते हैं आखिर इस स्कूटर में कौन सी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है, जिससे यह बिना ड्राइवर सड़कों पर आसानी से चलेगी।

बिना ड्राइवर चलेगा स्कूटर

Latest Videos

ओला इलेक्ट्रिक का नया मॉडल ओला सोलो (Ola Solo) रिवील कर दिया गया है। ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह यह ड्राइवरलेस स्कूटर चलेगा। ओला का दावा है कि ये स्कूटर पूरी तरह ऑटोनोमस है। स्पीडबंप्स और नेविगेटिंग ट्रैफिक को सौ फीसदी डिटेक्ट कर सकेगा। इतना ही नहीं ओला ऐप से आसानी से ओला सोलो की सवारी कर पाएंगे। बता दें कि इस स्कूटर को बनाने में AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

Ola Solo की खूबियां और टेक्नोलॉजी

ओला सोलो में एडवांस टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। जिससे यह सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से अलग बनता है। ओला सोलो के हर पार्ट और टेक्नोलॉजी ओला ने खुद ही बनाया है। इस ई-स्कूटर में QUICKIE.AI की हेल्प से ग्राउंड-ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी को कनेक्ट किया गया है। जिससे चलते-चलते तुरंत यह ड्राइविंग से जुड़ा कोई फैसला ले पाएगा। इसमें ओला इलेक्ट्रिक में ही बनी LMAO9000 चिप लगाई गई है, जिससे ओला सोलो ट्रैफिक का पता भी तुरंत लगा सकता है।

 

 

ओला सोलो में सेल्फ चार्जिंग

ओला सोलो में कंपनी ने सेल्फ चार्जिंग की सुविधा दी है। मतलब स्कूटर चार्जिंग कम होने पर खुद ही पास के चार्जिंग स्टेशन का पता लगाकर उसे चार्ज कर लेगा। ओलो सोलो पर बैठे शख्स के इसके लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। ओला सोलो में लर्निंग सिस्टम भी कंपनी ने जोड़ा है, ताकि वह हर साइज के साथ एक्सपीरिएंस से कुछ नया सीखता रहेगा।

ये भी पढ़ें

माइलेज में दम, दाम भी कम! इन 9 स्टाइलिश Bikes का जबरदस्त है क्रेज

 

110 KM रेंज, चार घंटे में फुल चार्ज, जानें कितनी जबरदस्त Kinetic E-Luna

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December