कम पेट्रोल में ज्यादा चलेगी बाइक, होगी बचत ही बचत, बस फॉलो करें ये टिप्स

मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए उसकी मेंटेनेंस का खास ख्याल रखना पड़ता है। छोटी-छोटी गलतियां भी बाइक के माइलेज पर असर डालती हैं, जिससे फ्यूल ज्यादा खर्च होता है।

ऑटो डेस्क : क्या आपकी बाइक भी ज्यादा तेल पीती है, क्या टंकी फुल करवाने के बावजूद भी कुछ ही किलोमीटर जा पाते हैं, क्या बार-बार पेट्रोल भरवाने के लिए जाना पड़ता है? अगर हां तो अब बेफिक्र हो जाइए, क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी मोटरसाइकिल का माइलेज (Bike Mileage Tips) बढ़ा सकते हैं। इससे आपका ज्यादा पैसा तेल भरवाने में नहीं जाएगा और आप टेंशन फ्री होकर बाइक राइड कर पाएंगे। जानिए मोटरसाइकिल की एवरेज बढ़ाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए...

बाइक की माइलेज बढ़ाने के टिप्स

Latest Videos

1. बाइक का रखें ख्याल

बाइक रखना और चलाना ही नहीं उसका ख्याल रखना भी जरूरी होता है। उसकी परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहे, इसके लिए इंजन ऑयल को समय-समय पर बदलवाते रहें। एयर फिल्टर की जांच करवाते रहें। जरूरत पड़ें तो एयर फिल्टर बदलवा भी लें। बाइक की मेंटेनेंस पर ध्यान देकर आप उसके इंजन की क्षमता को बेहतर बना सकते हैं, जिससे माइलेज बढ़िया होगी।

2. टायर प्रेशर

मोटरसाइकिल के टायर में प्रेशर मेंटेन रखना चाहिए। टायर में जरूरत से ज्यादा और कम हवा नहीं होनी चाहिए, क्योंकि टायर में हवा कम होने पर बाइक सड़क पर घसीटने लगती है, जिससे उसे चलाने में ज्यादा तेल लगता है और उसका एवरेज भी बिगड़ सकता है।

3. बाइक की एवरेज स्पीड

बाइक की स्पीड कम-ज्यादा करते रहते हैं तो इसका असर भी माइलेज पर पड़ता है। इससे बाइक ज्यादा फ्यूल पीती है। ज्यादा तेज बाइक चलाने से भी फ्यूल ज्यादा लगता है और कम चलाने से भी तेल ज्यादा जलता है, इसलिए हमेशा मोटरसाइकिल को एवरेज स्पीड में ही चलाना चाहिए।

4. जरूरत का सामान ही रखें

बाइक पर अगर ज्यादा सामान लादकर चल रहे हैं तो उससे तेल ज्यादा खर्च होता है। कभी भी जरूरत से ज्यादा सामान मोटरसाइकिल पर रखकर नहीं चलना चाहिए, इसका सीधा असर उसकी माइलेज पर पड़ता है।

इसे भी पढ़ें

किक वाली बाइक या सेल्फ वाली बाइक, दोनों में कौन-सी बेहतर, यहां जानें

 

तपती धूप में मोटरसाइकिल लेकर बाहर जाएं तो इन बातों का रखें ध्यान

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान