जुलाई में लॉन्च हो रही ये जबरदस्त 8 Bikes, फीचर्स से लेकर कीमत तक सब जानें

जुलाई के महीने में कई स्टाईलिश बाइक से लेकर सिंपल बाइक लॉन्च होने वाली है। इस लिस्ट में हीरो, लैमब्रेटा, इंडियन, सुजुकी और होंडा की शानदार बाइक शामिल हैं। इन ब्रांड्स की बाइक 5 से 20 जुलाई को एंट्री लेने वाली है।

ऑटो डेस्क. नई बाइक खरीदने का प्लान है, थोड़े दिन रुक जाइए। दरअसल, जुलाई में भारत की सबसे बड़ी बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां हीरो से लेकर सुजुकी तक अपने नए मॉडल्स लॉन्च करने वाली है। भारतीय बाजार में अगले महीने लगभग आठ बाइक आ सकती है। इनमें हीरो, लैमब्रेटा, इंडियन, सुजुकी और होंडा की शानदार बाइक शामिल हैं। इन ब्रांड्स की बाइक 5 से 20 जुलाई को एंट्री लेने वाली है।

5 जुलाई को आएगी दुनिया की पहली CNG बाइक

Latest Videos

टू- व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो अपनी पहली CNG बाइक 5 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। बजाज ऑटो ने बीते महीने ही बजाज "फाइटर और ब्रूजर" दो नाम को ट्रेडमार्क कराए थे। इन्हीं दो में से एक नाम कंपनी की अपकमिंग CNG बाइक का नाम हो सकता है।

बेनिली की बाइक लॉन्च होगी 10 जुलाई को

बेनिली की Leonino 800 हैवी बाइक है, जिसकी कीमत 8 से 9 लाख के बीच रहने वाली है। यह 10 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च होती है। इसमें 754 CC का इंजन लगा मिल सकता है। इसका माइलेज 18 KMPL है।

होंडा की इलेक्ट्रिक बाइक आएगी 15 जुलाई को

होंडा की PCX इलेक्ट्रिक बाइक 15 जुलाई को भारतीय बाजार में आ रही है। इसकी कीमत 1.45 हजार के आसपास हो सकती है। वहीं, इस बाइक बैटरी की कैपिसिटी 20.8 AH है। यह बाइक सिंगल चार्ज में 100 से 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस चार्ज में 5 से 7 घंटे का समय लग सकता है।

Honda की रिबेल लॉन्च होगी 15 जुलाई को

होंडा रिबेल 300 15 जुलाई को भारतीय बाजार में आ सकती है।  इसकी कीमत 2.3 लाख रुपए तक हो सकती है।  इसमें 286 CC का इंजन मिलेगा, जो 30 KMPL एवरेज देगी।

इंडियन स्काउट भी होगी जल्द ही लॉन्च

इंडियन स्काउट बॉबर 16 जुलाई को लॉन्च होगी। इस बाइक की कीमत 12 लाख रुपए हो सकती है। इसमें 1000 CC का इंजन लगा है, जो 25 KMPL का माइलेज देगी।

हीरो का ये मॉडल आएगा 17 जुलाई को

हीरो 450 ADV के 17 जुलाई को लॉन्च होगी। इसकी कीमत दो लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है। इसकी टॉप स्पीड 150 KMPH होगी। वही इसमें 450 CC का इंजन लगा हुआ है। यह 25 KMPL का माइलेज दे सकती है।

होंडा की बाइक आएगी 20 जुलाई को

होंडा का नया मॉडल CB00F भारतीय बाजार में 20 जुलाई को आएगी। इसकी कीमत एक लाख रुपए तक हो सकती है। इसमें 124 CC का इंजन मिल सकता है। यह 40 KMPL का एवरेज मिल सकता है।

 20 जुलाई को लैमब्रेटा की स्कूटर लॉन्च होगा

लैमब्रेटा V125 एक स्कूटर 20 जुलाई को लॉन्च होगी। ये स्कूटर एक लाख रुपए मिल सकती है। इसमें 124CC का इंजन लगा हुआ है। यह 40 KMPL का एवरेज मिल सकता है।

यह भी पढ़ें…

जबरदस्त छूट पर मिल जाएगी हुंडई की वेन्यू, टैक्स भी लगेगा कम, यहां से खरीदें

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS